5 फुटवेयर स्टॉक जिनमें FY22 में आया 88% का उछाल, क्या कोई है आपके पास?

Mirza International, Relaxo Footwears और Bata India जैसे स्टॉक में वित्त वर्ष 2022 में अब तक क्रमश: 88 फीसदी. 48 फीसदी और 33 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

अपडेटेड Dec 02, 2021 पर 2:42 PM
Story continues below Advertisement
CapitalVia के गौरव गर्ग का कहना है कि कच्चे माल की कीमतों और लेबर कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते फुटवेयर कंपनियों की प्रोडक्शन लागत में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है

वित्त वर्ष 2022 में अब तक फुटवेयर स्टॉक ने जोरदार प्रदर्शन किया है। तमाम फुटवेयर स्टॉक ने सेंसेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है और लगभग इनमें 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है। Mirza International, Relaxo Footwears और Bata India जैसे स्टॉक में वित्त वर्ष 2022 में अब तक क्रमश: 88 फीसदी. 48 फीसदी और 33 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। मनीकंट्रोल SWOT एनालिसिस के मुताबिक इनमें से अधिकांश स्टॉक में कमोजरी की तुलना में मजबूती के संकेत ज्यादा है।

Tech Mahindra में ब्रोकरेज की 21% अपसाइड के लिए खरीदारी की सलाह, क्या आप भी करना चाहेंगे निवेश

CapitalVia के गौरव गर्ग का कहना है कि कच्चे माल की कीमतों और लेबर कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते फुटवेयर कंपनियों की प्रोडक्शन लागत में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है लेकिन लोगों की खर्च करने की क्षमता बढ़ने और तमाम फुटवेयर ब्रॉन्डों द्वारा सेलिब्रिटी इन्डोरसमेंट पर फोकस के चलते आगे प्रीमियम फुटवेयर सेगमेंट की मांग में अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद है। उन्होंने आगे कहा है कि Bata India, Relaxo और Liberty shoes जैसे ब्रांड ने अच्छा प्रदर्शन किया है। आइए इन स्टॉक्स पर डालते हैं एक नजर


Mirza International | यह स्टॉक 30 नवंबर 2021 को 85.65 रुपये पर नजर आ रहा था जबकि 31 मार्च 2021 को यह 45.60 रुपये पर था । इस अवधि में इस स्टॉक में 88 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

Relaxo Footwears Ltd.| यह स्टॉक 30 नवंबर 2021 को 1293.15 रुपये पर नजर आ रहा था जबकि 31 मार्च 2021 को यह 874.15 रुपये पर था । इस अवधि में इस स्टॉक में 48 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

Bata India Ltd.| यह स्टॉक 30 नवंबर 2021 को 1880.30 रुपये पर नजर आ रहा था जबकि 31 मार्च 2021 को यह 1404.65 रुपये पर था । इस अवधि में इस स्टॉक में 34 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

Superhouse Ltd.| यह स्टॉक 30 नवंबर 2021 को 150.25 रुपये पर नजर आ रहा था जबकि 31 मार्च 2021 को यह 123.00 रुपये पर था । इस अवधि में इस स्टॉक में 22 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

Liberty Shoes Ltd.| यह स्टॉक 30 नवंबर 2021 को 147.00 रुपये पर नजर आ रहा था जबकि 31 मार्च 2021 को यह 127.25 रुपये पर था । इस अवधि में इस स्टॉक में 16 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 02, 2021 2:39 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।