Eternal share Price: गोल्डमैन सैक्स ने बढ़ाया टारगेट, नई ऊंचाई पर पहुंचा जोमैटो की पेरेंट कंपनी का स्टॉक

Zomato की पेरेंट कंपनी Eternal Ltd का शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। ग्लोबल ब्रोकरेज गोल्डमैन सैक्स ने Eternal का टारगेट प्राइस बढ़ाया है। जानिए किस वजह से Eternal पर बुलिश है गोल्डमैन सैक्स और क्या है नया टारगेट प्राइस।

अपडेटेड Sep 18, 2025 पर 6:22 PM
Story continues below Advertisement
Eternal Ltd का शेयर गुरुवार को 2.92% चढ़कर ₹337.85 पर बंद हुआ।

Eternal share Price: फूड डिलीवरी एग्रीगेटर Zomato की पेरेंट कंपनी इटरनल लिमिटेड (Eternal Ltd) के शेयर बुधवार को रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। यह स्टॉक लगातार चौथे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ। इस तेजी की वजह ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स का Eternal के शेयरों पर टारगेट प्राइस बढ़ाना रहा।

गोल्डमैन सैक्स ने दी 'Buy' रेटिंग

गोल्डमैन सैक्स ने Eternal पर अपनी ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखी और टारगेट प्राइस ₹340 से बढ़ाकर ₹360 कर दिया। यह बुधवार के क्लोजिंग प्राइस से करीब 10% ऊपर है। वहीं, इसके बुल-केस सिनेरियो में 44% तक अपसाइड की संभावना जताई गई है।


Blinkit की मजबूत ग्रोथ

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि Blinkit का ग्रोथ मोमेंटम काफी मजबूत है। कंपनी का FY27 तक नेट ऑर्डर वैल्यू (NOV) का अनुमान अब पिछले 12 महीनों की तुलना में 80% ज्यादा है और 24 महीनों पहले की उम्मीदों से 260% अधिक है।

गोल्डमैन सैक्स का मानना है कि अगले 2-3 साल में Blinkit की स्टोर संख्या दोगुनी हो सकती है। इससे इसका मार्केट शेयर बढ़ने की संभावना है, जो अभी Zomato की मौजूदा वैल्यूएशन में पूरी तरह से दिखाई नहीं दे रहा।

मार्जिन और प्रॉफिटेबिलिटी आउटलुक

ब्रोकरेज के अनुसार, कंपटीशन का माहौल काफी हद तक स्थिर है और स्टोर ग्रोथ की रफ्तार धीमी है। साथ ही, Blinkit का फर्स्ट-पार्टी (1P) मॉडल की ओर शिफ्ट होना मार्जिन्स को अगले दो क्वार्टर में NOV के 240 बेसिस प्वाइंट तक बढ़ा सकता है।

इसके अलावा, उम्मीद जताई गई है कि Blinkit दिसंबर 2025 तक EBITDA ब्रेक-ईवन हासिल कर लेगा, जो स्टॉक के लिए एक अहम ट्रिगर साबित हो सकता है।

Yes Bank shares: 19% गिर सकता है यस बैंक का शेयर, 11 में से 9 एनालिस्ट ने दी बेचने की सलाह

Eternal के शेयरों का हाल

Eternal Ltd का शेयर गुरुवार को 2.92% चढ़कर ₹337.85 पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में स्टॉक 54.84% बढ़ा है। वहीं, इस साल यानी 2025 में अब तक इसमें 22% की तेजी आ चुकी है।

Eternal का 52 वीक का हाई लेवल 338.50 रुपये का है, जो इसने बुधवार को बनाया। वहीं, लो-लेवल की बात करें, तो यह 209.86 रुपये है। Eternal का मार्केट कैप 3.07 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Sep 18, 2025 6:22 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।