Credit Cards

Tech Mahindra में ब्रोकरेज की 21% अपसाइड के लिए खरीदारी की सलाह, क्या आप भी करना चाहेंगे निवेश

ब्रोकरेज फर्म ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि नए डील हासिल करने के लिए सस्टेनेबिलिटी इस समय अहम मानक बनकर उभर रहा है ।

अपडेटेड Dec 02, 2021 पर 12:01 PM
Story continues below Advertisement
जेफरीज का कहना है कि इस स्टॉक में 21 फीसदी का अपसाइड आसानी से देखने को मिल सकता है।

जेफरीज की तरफ से BUY रेटिंग बनाए रखने के साथ ही Tech Mahindra के शेयरों में 2 दिसंबर को जोरदार तेजी देखने को मिली है। जेफरीज ने इस स्टॉक में अपनी Buy रेटिंग बनाए रखते हुए 1,950 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। जेफरीज का कहना है कि इस स्टॉक में 21 फीसदी का अपसाइड आसानी से देखने को मिल सकता है।

ब्रोकरेज फर्म ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि नए डील हासिल करने के लिए सस्टेनेबिलिटी इस समय अहम मानक बनकर उभर रहा है । इसके साथ ही ग्राहक ESG ओबजेक्टिव हासिल करने के लिए आईटी कंपनियों को हायर कर रहे है। जिसका फायदा टेक महिंद्रा जैसे कंपनियों को मिलता दिख रहा है।

जेफरीज का कहना है कि रिमोट वर्किंग ने ESG मानकों में काफी सुधार किया है। अब ऐसा लग रहा है कि आगे कंपनियां अपने कर्मचारियों के लिए hybrid वर्किंग मॉडल लेकर आ सकती है जिसका फायदा टेक महिंद्रा जैसी आईटी कंपनियों को मिलेगा।


Gold price today: ओमीक्रोन के डर के बावजूद सोने की कीमतों में गिरावट, रिकॉर्ड से हाई 8000 रुपये टूटा

वर्तमान में यह शेयर एनएसई पर 24.15 रुपये (1.52%) की बढ़त के साथ 1,612.50 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसने आज इंट्राडे में 1,605 रुपये का हाई और 1580 रुपये का लो छुआ है।

घरेलू ब्रोकिंग और रिचर्स प्रभुदास लीलाधर की भी इस स्टॉक में 1862 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। प्रभुदास लीलाधर का कहना है कि इस स्टॉक में वर्तमान लेवल से 16 फीसदी तक का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

बता दें कि टेक महिंद्रा के सीएफओ Milind Kulkarni ने CNBC-TV18 को दिए अपने इंटरव्यू में कहा है कि उसके ग्राहक आईटी पर अपने खर्च को बढ़ा रहे है। उनका मानना है कि BFSI और हाई टेक कंपनी के लिए ग्रोथ ड्राइविंग वर्टिकल्स बनकर उभरे है। जहां तक हायरिंग कास्ट की बात है तो इसमें लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और यह पूरी इंडस्ट्रीज के लिए चिंता की बात है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 02, 2021 12:01 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।