Stock in Focus: सरकारी रेल कंपनी- रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को सदर्न रेलवे से 145.35 करोड़ रुपये का एक प्रोजेक्ट मिला है। इसमें ट्रैक्शन सब स्टेशनों के डिजाइन, सप्लाई, इरेक्शन, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम शामिल है। इस प्रोजेक्ट में RVNL को सबसे कम बोली लगाने वाला (L1) घोषित किया गया है। यह प्रोजेक्ट 540 दिनों में पूरा होने की उम्मीद है।
वेस्ट सेंट्रल रेलवे से भी मिला है ऑर्डर
इससे पहले RVNL को वेस्ट सेंट्रल रेलवे से ₹169.49 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला था। इसमें Bina-RTA सेक्शन (Bhopal डिविजन) में ट्रैक्शन सबस्टेशन, स्विचिंग पोस्ट और SCADA वर्क का डिजाइन, सप्लाई, एरेक्शन, टेस्टिंग और कमीशनिंग शामिल था। इसे भी 540 दिन में पूरा करने का टारगेट है। यह प्रोजेक्ट भारतीय रेलवे को ज्यादा फ्रेट वॉल्यूम संभालने और नेटवर्क की एफिशिएंसी बढ़ाने में मदद करेगा।
RVNL पर ब्रोकरेज की क्या राय है?
ब्रोकरेज फर्म Antique Stock Broking ने RVNL पर अपनी 'Sell' रेटिंग बरकरार रखी है। उसने RVNL का टारगेट प्राइस घटाकर ₹215 कर दिया है, जो मौजूदा शेयर प्राइस से 40.2% नीचे है। ब्रोकरेज का मानना है कि अच्छे ऑर्डर बुक के बावजूद प्रोजेक्ट्स शुरुआती चरण में होने से एग्जीक्यूशन कमजोर रहेगा।
RVNL ने FY25 और FY26 के लिए फ्लैट रेवेन्यू गाइड किया है और EPS अनुमान भी 3-7% घटाए गए हैं। कंपनी का शेयर FY27E EPS के मुकाबले 47 गुना वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है, जिसे महंगा माना गया है। RVNL का ऑर्डर बुक ₹97,000 करोड़ तक पहुंच गई है।
RVNL के शेयर सोमवार को 1.11% की गिरावट के साथ 359.40 रुपये पर बंद हुए। पिछले 1 महीने में स्टॉक 11.01% चढ़ा है। हालांकि, पिछले 1 साल में स्टॉक 32.70% नीचे आया है। इस साल यानी 2025 में स्टॉक 16.05% गिरा है। RVNL का 52 वीक का हाई लेवल 544.40 रुपये और लो लेवल 301.60 रुपये है। इसका मार्केट कैप 74.88 हजार करोड़ रुपये है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।