Credit Cards

ICC Cricket World Cup: क्रिकेट वर्ल्ड कप से इन शेयरों को लग सकते हैं पंख, निवेशकों की 48% तक हो सकती है कमाई

ICC World Cup 2023 आज 5 अक्टबूर से शुरू हो गया है। यह पहली बार है जब भारत अकेले क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन कर रहा है। जानकारों की मानें तो जब कोई देश क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसा बड़ा स्पोर्ट्स इवेंट आयोजित करता है, तो इसका उस देश की कई सेक्टर्स और कंपनियों के शेयरों पर पॉजिटिव असर पड़ता है। ऐसे में यह क्रिकेट वर्ल्ड कप स्टॉक मार्केट के निवेशकों के लिए भी कमाई का मौका हो सकता है

अपडेटेड Oct 05, 2023 पर 11:03 PM
Story continues below Advertisement
फूड एंड बेवरेजेज, होटल और ट्रैवल जैसे ऐसे कई सेक्टर्स हैं, जिनको Cricket World Cup से फायदा हो सकता है

Stocks For Cricket ICC World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप आज 5 अक्टबूर से शुरू हो गया है। यह पहली बार है जब भारत अकेले क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन कर रहा है। जानकारों की मानें तो जब कोई देश क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसा बड़ा स्पोर्ट्स इवेंट आयोजित करता है, तो इसका उस देश की कई सेक्टर्स और कंपनियों के शेयरों पर पॉजिटिव असर पड़ता है। ऐसे में यह क्रिकेट वर्ल्ड कप स्टॉक मार्केट के निवेशकों के लिए भी कमाई का मौका हो सकता है। फूड एंड बेवरेजेज, होटल और ट्रैवल जैसे ऐसे कई सेक्टर्स हैं, जिनको इस वर्ल्ड कप से फायदा हो सकता है।

ICC World Cup 2023 से इन सेक्टर्स को हो सकता है फायदा

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट गौरांग शाह ने बताया, "हम QSR यानी क्विक सर्विस रेस्टोरेंट्स सेगमेंट को लेकर पॉजिटिव हैं। एविशन सेक्टर्स से भी हमें उम्मीदें हैं। लेकिन सबसे ज्यादा तेजी हॉस्पिटैलिटी और होटल सेक्टर में आने की उम्मीद है। इसके पीछे सिर्फ G-20 या क्रिकेट वर्ल्ड कप ही वजह नहीं है। अगले 6-8 महीनों में ऐसे कई बड़े मौके हैं, जिनसे इस सेक्टर को फायदा हो सकता है।"

उन्होंने कहा, "क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद फेस्टिव सीजन है। फिर क्रिसमस और नया साल का त्योहार है, जब काफी संख्या में लोग घूमने जाते हैं। ऐसे में हमें होटल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की संभावनाएं काफी मजबूत दिख रही हैं।"


हॉस्पिटैलिटी

टूरिज्म बढ़ने और दुनिया भर से क्रिकेट फैंस के भारत आने से होटल, रेस्टोरेंट और ट्रैवल कंपनियों सहित पूरी हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की मांग बढ़ेगी। यहां पर इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (Indian Hotels Company Limited) या लेमन ट्री होटल्स (Lemon tree Hotels) जैसी कंपनियों के शेयरों को फायदा हो सकता है। मोतीलाल ओसवाल के एनालिस्ट्स ने कहा कि ट्रैवल का चलन हाल के सालों में बढ़ा है और क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट्स से इसमें और तेजी ही आने की उम्मीद है। इसके चलते आने वाले दिनों में होटल्स की मांग बढ़ने वाली है।

मोतीलाल ओसवाल ने 490 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ इंडियन होटल्स कंपनी के स्टॉक पर अपनी 'Buy' रेटिंग बरकरार रखी है। वहीं लेमन ट्री होटल्स पर भी इसने 135 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ अपनी 'Buy' रेटिंग बरकरार रखी है। शेयरखान के एनालिस्ट्स को भी लेमन ट्री होटल्स के शेयर में 18 फीसदी तक की तेजी दिख रही है।

यह भी पढ़ें- Delta Corp में हुई बल्क डील के बाद शेयर में रौनक, गेमिंग स्टॉक 1% से ज्यादा उछला

QSR स्टॉक्स में वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड पर फोकस

होटल इंडस्ट्री की तरह ही रिटेल फूड इंडस्ट्री को भी क्रिकेट वर्ल्ड कप से काफी फायदा मिलने की उम्मीद है। जौ फैंस अपनी फेवरेट टीमों के मुकाबले देखने आएंगे, वह जाहिर सी बात है कि खाने-पानी के सामनों यानी फूड पर भी खर्च करेंगी। खासतौर से क्विव सर्विस रेस्टोरेंट्स की सेल्स इस तिमाही बढ़ सकती है। ब्रोकरेज फर्म निर्मल बैंग ने इस सेक्टर में वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड (Westlife Foodworld) को लेकर पॉजिटिव है और इसे 1,030 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है।

निर्मल बैंग ने वह इस सेक्टर की बाकी कंपनियों जैसे- जुबिलैंट फूडवर्क्स (Jubilant FoodWorks) और रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया (Restaurant Brands Asia) को लेकर सतर्क है क्योंकि इनके सेल्स में कमजोरी का ट्रेंड दिख रहा है। उसने इन दोनों शेयरों को 'ऐड' की रेटिंग देते हुए इन्हें क्रमश: 520 रुपये और 115 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

ट्रांसपोर्टेशन से जुड़े स्टॉक: इंडिगो, आईआरसीटीसी

जेफरीज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिगो के नाम से एयरलाइन चलाने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (Interglobe Aviation) को भी वर्ल्ड कप से लाभ होने की उम्मीद है। मैच के दिन कई शहरों के लिए फ्लाइट का किराया 80 प्रतिशत तक बढ़ गया है। वहीं चुनिंदा होटल्स की औसत दरें 150 प्रतिशत तक बढ़ी है। इंडिगो देश की सबसे बड़ी एयरलाइन है। करीब 63 प्रतिशत मार्केट शेयर पर उसका कब्जा है। ऐसे में फ्लाइट का किराया बढ़ने का सबसे अधिक फायदा भी इसी को मिलने वाला है। पिछले एक साल में इंडिगो का शेयर 36% बढ़ा है और मोतीलाल ओसवाल की मानें तो अभी इसमें और तेजी आ सकती है।

होटल के अलावा ट्रैवल का दूसरा विकल्प ट्रेन है। यहां IRCTC का दबदबा है। ट्रेन की ऑनलाइन टिकट से लेकर सफर के दौरान खाने-पीने तक, कंपनी हर चीज यात्रियों को मुहैया कराती है। साथ ही यह टूरिज्म से जुड़ी सेवाएं भी मुहैया कराती है। पिछले 6 महीनों में आईआरसीटीसी के शेयर की कीमत में 20 प्रतिशत का उछाल आया है, और मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, अगले दो से चार महीनों में और उछाल की उम्मीद है।

क्रिकेट वर्ल्ड कप से इन 5 शेयरों को हो सकता है फायदा, 48% तक दे सकते हैं रिटर्न-

Cricket World Cup Stocks 290923_001

बेवरेजेज स्टॉक में वरुण बेववरेज दिख रहा शानदार

मैच को देखते समय अक्सर लोग सॉफ्ट ड्रिंक पीना पसंद करते हैं। ऐसे में वर्ल्ड कप के दौरान इनकी बिक्री बढ़ सकती है। यहां पेप्सिको कंपनी के बेवरेजेज को डिस्ट्रीब्यूट करने वाली कंपनी वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) को फायदा मिल सकता है। ब्रोकरेज का कहना है कि वरुण बेवरेजेज शेयर की कीमत में इस साल अबतक करीब 43 फीसदी की तेजी आई है और यह आगे और बढ़ सकती है।

अन्य किन सेक्टर्स पर रखी जा सकती है निगाह

वर्ल्ड कप के साथ टीम की जर्सी, उससे जुड़े सामान और क्रिकेट से जुड़े परिधानों की मांग अक्सर बढ़ जाती है। स्पोर्ट्स अपैरल और मर्चेंडाइज से जुड़ी कंपनियों को भी फायदा हो सकता है। लोगों और सामानों के परिवहन में वृद्धि से रसद और परिवहन कंपनियों को लाभ हो सकता है। निवेशक रसद कंपनियों या परिवहन कंपनियों में शेयरों पर विचार कर सकते हैं। बड़े स्क्रीन वाले टीवी, साउंड सिस्टम और अन्य उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री अक्सर खेल आयोजनों के दौरान बढ़ जाती है। इस क्षेत्र की कंपनियों को फायदा हो सकता है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।