Credit Cards

ICICI Bank Shares: ऑलटाइम हाई से सिर्फ 3% दूर है शेयर, ब्रोकरेज हाउसों को 30% और उछाल की उम्मीद

ICICI Bank Shares: देश के सबसे बड़ी प्राइवेट बैंकों में से एक ICICI बैंक पर ब्रोकरेज हाउसों को भरोसा लगातार बना हुआ है। ICICI बैंक के शेयर को कवर कर रहे कुल 52 एनालिस्ट्स में से 49 ने इस स्टॉक पर ‘बाय’ (Buy) रेटिंग दी है, जबकि बाकी 3 एनालिस्ट्स ने ‘होल्ड’ (Hold) की सिफारिश की है। किसी एनालिस्ट्स ने भी ‘सेल’ (Sell) रेटिंग नहीं दी है

अपडेटेड Jul 21, 2025 पर 9:53 AM
Story continues below Advertisement
ICICI Bank Shares: यह शेयर अपने 1,471 रुपये के ऑल-टाइम हाई से महज 2.5 फीसदी दूर है

ICICI Bank Shares: देश के सबसे बड़ी प्राइवेट बैंकों में से एक ICICI बैंक पर ब्रोकरेज हाउसों को भरोसा लगातार बना हुआ है। ICICI बैंक के शेयर को कवर कर रहे कुल 52 एनालिस्ट्स में से 49 ने इस स्टॉक पर ‘बाय’ (Buy) रेटिंग दी है, जबकि बाकी 3 एनालिस्ट्स ने ‘होल्ड’ (Hold) की सिफारिश की है। किसी एनालिस्ट्स ने भी ‘सेल’ (Sell) रेटिंग नहीं दी है, जो इस बैंक की मजबूत स्थिति को दिखाता है।

जून तिमाही में अच्छा प्रदर्शन

ICICI बैंक ने 19 जुलाई को अपने जून तिमाही नतीजे घोषित किए, जिसमें सालाना आधार पर कोर इनकम और मुनाफे में बढ़त देखने को मिली। बैंक का ग्रॉस एनपीए (GNPA) 1.67% पर स्थिर रहा। नेट एनपीए (Net NPA) भी 0.41% पर बनी रही, जो बेहतर एसेट क्वालिटी की ओर इशारा करता है। मैनेजमेंट का कहना है कि सितंबर तिमाही में NIMs पर दबाव रह सकता है, लेकिन Q3 और Q4 में यह स्थिर हो सकता है।

ब्रोकरेज हाउस क्या कह रहे हैं?


CLSA ने ICICI बैंक के शेयर को ‘Outperform’ की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1,700 रुपये रखा है। CLSA के मुताबिक बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) और कोर प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट (PPOP) अनुमानों से 4–7% बेहतर रहा। NIM में केवल 5 बेसिस पॉइंट्स की गिरावट आई, जबकि बाकी बैंकों में यह 11–13 bps तक रही।

Nomura ने ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस 1,740 रुपये कर दिया है। नोमुरा के मुताबित, ICICI बैंक के शेयर 2.6 गुना फॉरवर्ड बुक वैल्यू पर ट्रेड कर रहा है, जो 10 साल के औसत से 50% अधिक है। FY26–28 के दौरान 16% RoE की स्पष्टता इस प्रीमियम को बनाए रखने में मदद करेगी।

Bernstein ने इस शेयर को ‘Market Perform’ की रेटिंग दी है, लेकिन टारगेट प्राइस 1,440 रुपये रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि बैंक ने प्रॉफिटेबिलिटी को ग्रोथ से ऊपर रखा है, और 2.4% से अधिक का RoA दर्ज किया है।

वहीं ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs ने ICICI बैंक के शेयर को ‘न्यूट्रल’ की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 1,660 तय किया है। हालांकि उसने माना कि बैंक ने जून तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन साथ ही उसने लोन ग्रोथ में सुस्ती और मार्जिन पर दबाव को लेकर चिंता जताई।

Nuvama Institutional Equities ने शेयर पर अपनी ‘Buy’ की रेटिंग दोहराते हुए इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,670 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि बैंक के कोर अर्निंग्स में शानदार बढ़ोतरी और एसेट क्वालिटी की स्थिरता भविष्य में शेयर को और ऊंचा ले जा सकती है।

शेयर में क्या चल रहा है ट्रेंड?

सुबह 9.30 बजे के करीब, ICICI बैंक के शेयर एनएसई पर 1.41 फीसदी की तेजी के साथ 1,445.90 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में शेयर में ज्यादा हलचल नहीं रही है। हालांकि साल 2025 में अब तक यह शेयर 12.25% की बढ़त दर्ज कर चुका है। अब यह शेयर अपने 1,471 रुपये के ऑल-टाइम हाई से महज 2.5 फीसदी दूर है।

यह भी पढ़ें- सरकार ने बेचा, LIC ने खरीद ली इस डिफेंस कंपनी में 3% से अधिक हिस्सेदारी, आपके पोर्टफोलियो में है?

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।