IDBI Bank का शेयर 8% भागा, सरकारी हिस्सेदारी की बिक्री पर नए अपडेट से बढ़ी खरीद

IDBI Bank Share Price: वर्तमान में केंद्र सरकार के पास IDBI Bank में 45.48 प्रतिशत और LIC के पास 49.24 प्रतिशत हिस्सेदारी है। मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। बैंक में सरकारी हिस्सेदारी की रणनीतिक बिक्री को सरकार के प्राइवेटाइजेशन प्रोग्राम के लिए एक टेस्ट के रूप में देखा जा रहा है

अपडेटेड Aug 21, 2025 पर 5:14 PM
Story continues below Advertisement
क्वालिफाइड इंट्रेस्टेड पार्टीज ने IDBI Bank के विनिवेश के लिए लगभग पूरी जांच-पड़ताल कर ली है।

IDBI Bank में सरकारी हिस्सेदारी की बिक्री को लेकर एक अपडेट सामने आया है। इसके बाद बैंक के शेयरों में 21 अगस्त को 8 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई। BSE पर शेयर 97.61 रुपये पर बंद हुआ और दिन में कीमत पिछले बंद भाव से 10 प्रतिशत तक चढ़कर 99.08 रुपये के हाई तक गई। दरअसल डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (दीपम) के सचिव अरुणीश चावला ने कहा है कि क्वालिफाइड इंट्रेस्टेड पार्टीज ने बैंक के विनिवेश के लिए लगभग पूरी जांच-पड़ताल कर ली है।

चावला ने कहा है कि IDBI Bank से जुड़ी सभी डिटेल इंट्रेस्टेड पार्टीज के साथ शेयर कर दी गई हैं और जांच-पड़ताल की प्रक्रिया सितंबर तक पूरी होने की उम्मीद है। IDBI Bank में सरकार और LIC की कुल मिलाकर 94.71 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है। बैंक में हिस्सेदारी की रणनीतिक बिक्री को सरकार के प्राइवेटाइजेशन प्रोग्राम के लिए एक टेस्ट के रूप में देखा जा रहा है। सरकार ने IDBI Bank में अपनी हिस्सेदारी बिक्री की प्रक्रिया को अक्टूबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है।IDBI बैंक में रणनीतिक विनिवेश की प्रकिया लंबे से समय से अटकी हुई है।

सरकार और LIC कितनी हिस्सेदारी बेचेंगे


वर्तमान में केंद्र सरकार के पास IDBI Bank में 45.48 प्रतिशत और LIC के पास 49.24 प्रतिशत हिस्सेदारी है। खरीदार, बैंक में मेजॉरिटी स्टेक खरीदेगा। सरकार की ओर से 30.48 प्रतिशत और LIC की ओर से 30.24 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची जाएगी। कुल मिलाकर बैंक की इक्विटी शेयर कैपिटल का 60.72 प्रतिशत हिस्सा कम हो जाएगा। साथ ही बैंक के मैनेजमेंट का कंट्रोल भी खरीदार के पास चला जाएगा। सरकार ने पब्लिक सेक्टर के चुनिंदा बैंकों और LIC समेत सरकारी मालिकाना हक वाली बीमा कंपनियों में भी ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से हिस्सेदारी कम करने की तैयारी शुरू कर दी है।

IDBI Bank का शेयर 6 महीनों में 33 प्रतिशत चढ़ा

IDBI Bank का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर 6 महीनों में 33 प्रतिशत और एक सप्ताह में 12 प्रतिशत मजबूत हुआ है। 3 साल में कीमत 144 प्रतिशत चढ़ी है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 106.34 रुपये है, जो 30 जून 2025 को देखा गया। 52 सप्ताह का निचला स्तर 65.89 रुपये 13 जनवरी 2025 को देखा गया। बैंक ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 2.10 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की थी।

17% तक लुढ़क सकता है Delhivery का शेयर! गोल्डमैन सैक्स का अनुमान, लिमिटेड है तेजी की संभावना

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Aug 21, 2025 5:00 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।