IEX share Price: आईईएक्स के शेयरों में फिर 9% की भारी गिरावट, जेफरीज ने दी चेतावनी- ₹105 तक आ सकता है भाव

IEX share Price: इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) के शेयरों में आज 28 जुलाई को एक बार फिर तगड़ी गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर करीब 9 फीसदी तक टूटकर 132.16 रुपये के भाव पर पहुंच गए। यह गिरावट ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Jefferies की एक रिपोर्ट के बाद आई है। Jefferies ने अपनी रिपोर्ट में IEX के स्टॉक पर 'अंडरपरफॉर्म' की रेटिंग बरकरार रखी है और इसके भविष्य को लेकर चिंता जताई है

अपडेटेड Jul 28, 2025 पर 11:41 AM
Story continues below Advertisement
IEX share Price: जेफरीज ने IEX का टारगेट प्राइस 150 रुपये से घटाकर 105 रुपये कर दिया

IEX share Price: इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) के शेयरों में आज 28 जुलाई को एक बार फिर तगड़ी गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर करीब 9 फीसदी तक टूटकर 132.16 रुपये के भाव पर पहुंच गए। यह गिरावट ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Jefferies की एक रिपोर्ट के बाद आई है। Jefferies ने अपनी रिपोर्ट में IEX के स्टॉक पर 'अंडरपरफॉर्म' की रेटिंग बरकरार रखी है और इसके भविष्य को लेकर चिंता जताई है। साथ ही उसने इस शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 105 रुपये कर दिया है।

शुक्रवार की पूरी बढ़त खत्म

IEX के शेयरों ने शुक्रवार को 9% की मजबूती दिखाई थी, लेकिन सोमवार की गिरावट ने सारी बढ़त मिटा दी। इससे पहले गुरुवार को कंपनी के शेयरों में 30% की रिकॉर्ड गिरावट देखी हुई थी, जो इस शेयर में किसी एक दिन में आई अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। यह गिरावट CERC (सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन) की ओर से मार्केट कपलिंग नियम को मंजूरी देने के बाद आई थी।

इस बीच IEX के शेयर अब फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) बैन से बाहर हो गए हैं, जिससे अब इस स्टॉक में नई पोजिशन बनाना संभव हो गया है। हालांकि, ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट के बाद निवेशकों में चिंता का माहौल बना हुआ है।


Jefferies का क्या कहना है?

जेफरीज ने IEX का टारगेट प्राइस 150 रुपये से घटाकर 105 रुपये कर दिया है, जो शुक्रवार के क्लोजिंग प्राइस से करीब 28% कम है। ब्रोकरेज का मानना है कि नए मार्केट कपलिंग नॉर्म्स जनवरी 2026 से लागू होंगे और इससे IEX की बाजार हिस्सेदारी में तेजी से गिरावट आएगी।

ब्रोकरेज के मुताबिक, IEX के पास वित्त वर्ष 2025 के अंत तक करीब 80% बाजार हिस्सेदारी थी। लेकिन मार्केट कपलिंग नियम के चलते इस हिस्सेदारी के वित्त वर्ष 2028 तक घटकर 50% तक आने की आशंका है। Jefferies ने यह भी बताया कि IEX की मुख्य राइवल कंपनियां एक तिहाई बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं और PXIL जैसे तीसरे एक्सचेंज के भी होने से कॉम्पिटीशन और तेज हो सकती है।

IGX से थोड़ी उम्मीद

ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि इंडियन गैस एक्सेचेंज (IGX) से IEX को मीडियम टर्म में कुछ वैल्यू मिल सकती है, लेकिन आखिरकार कंपनी इसमें केवल 25% हिस्सेदारी ही रख सकती है।

जेफरीज ने IEX को अब सितंबर 2027 के प्राइस-टू-अर्निंग (P/E) अनुमान पर 20 गुना वैल्यूएशन दिया है, जो उसके ऐतिहासिक औसत 35 गुना से करीब 43% कम है। ब्रोकरेज ने यह भी अनुमान जताया कि कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) अब 27% तक गिर सकता है, जो पहले 35% से 40% के बीच था।

क्या है निवेशकों के लिए पॉजिटिव संकेत?

हालांकि, Jefferies ने यह भी कहा कि अगर IEX का ट्रेडिंग वॉल्यूम उम्मीद से बेहतर रहता है या राइवल पावर एक्सचेंज अनुमानित स्तर तक बाजार हिस्सेदारी नहीं हासिल कर पाती हैं, तो यह स्टॉक के लिए पॉजिटिव ट्रिगर साबित हो सकते हैं।

फिलहाल, IEX के शेयर पर पांच एनालिस्ट्स ने 'Buy', चार ने 'Sell' और चार ने "होल्ड"की रेटिंग दी हुई है। यानी बाजार में इस स्टॉक को लेकर राय बंटी हुई है।

शेयर में आंशिक रिकवरी

IEX के शेयर ने बाद के कारोबार में काफी हद तक रिकवरी की और सुबह 11.20 बजे के करीब 2.6 फीसदी की गिरावट के साथ 141.16 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। बस पिछले तीन दिनों में यह शेयर करीब 30 फीसदी तक टूट चुका है।

यह भी पढ़ें- Dividend Stocks: ये कंपनियां दे रहीं 500 रुपये तक का डिविडेंड, इस हफ्ते शेयर खरीदने का आखिरी मौका

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।