Get App

निफ्टी 21808 के ऊपर टिका तो मोमेंटम और बढ़ेगा- वीरेंद्र कुमार

सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी में कॉल राइटर्स ने अपनी पोजीशन 21800-21900-22000 पर शिफ्ट की है। ट्रेडिंग के लिहाज से उन्होंने कहा कि निफ्टी में लॉन्ग सौदे बनाए रखना चाहिए । इसमें पहले बेस के करीब गिरावट पर खरीदें। ये 21808 के ऊपर टिका तो मोमेंटम और बढ़ेगा। अगर इंडेक्स 21807 के ऊपर चढ़ा तो इसमें 21846-21888/21923 के लेवल दिख सकते हैं

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 30, 2024 पर 8:41 AM
निफ्टी 21808 के ऊपर टिका तो मोमेंटम और बढ़ेगा- वीरेंद्र कुमार
बैंक निफ्टी में 45657 पार टिकने के बाद ही अगली बड़ी चाल देखने को मिलेगी। इसमें 45657 का लेवल पार होने के बाद शॉर्टकवरिंग में 45880-46010 के लेवल संभव हैं

सोमवार को सभी सेक्टरों और दिग्गज शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी और सेंसेक्स लगभग 2 प्रतिशत की बढ़त लेकर बंद हुए हैं। कारोबार को अंत में सेंसेक्स 1,240.90 अंक या 1.76 प्रतिशत बढ़कर 71,941.57 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 385.00 अंक या 1.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 21,737.60 पर बंद हुआ। आज निफ्टी की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी में पहला रजिस्टेंस 21807-21846 के स्तर पर नजर आ रहा है। इसमें बड़ा रजिस्टेंस 21888-21923/21947 पर दिख रहा है। इसके लिए सपोर्ट पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इंडेक्स में पहला बेस 21624-21577 पर दिख रहा है। जबकि बड़ा बेस 21523-21490 के स्तर पर नजर आ रहा है।

निफ्टी पर रणनीति

वीरेंद्र ने आगे कहा कि निफ्टी में कल 21510 का लेवल पार होने पर 250 प्वाइंट्स का बेहतरीन स्विंग मिला। ONGC, RIL और अदाणी एंटरप्राइजेज ने इसमें जोश भरने का काम किया। इसमें 21600-21500 पर सबसे ज्यादा पुट राइटिंग देखने को मिली। मंथली कॉन्ट्रैक्ट में भी इन्हीं स्तरों पर पुट राइटिंग नजर आई।

उन्होंने कहा कि कॉल राइटर्स ने अपनी पोजीशन 21800-21900-22000 पर शिफ्ट की है। ट्रेडिंग के लिहाज से राय देते हुए उन्होंने कहा कि निफ्टी में लॉन्ग सौदे बनाए रखें। इसमें पहले बेस के करीब गिरावट पर खरीदें। ये 21808 के ऊपर टिका तो मोमेंटम और बढ़ेगा। अगर इंडेक्स 21807 के ऊपर चढ़ा तो इसमें 21846-21888/21923 के लेवल संभव हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें