सोमवार को सभी सेक्टरों और दिग्गज शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी और सेंसेक्स लगभग 2 प्रतिशत की बढ़त लेकर बंद हुए हैं। कारोबार को अंत में सेंसेक्स 1,240.90 अंक या 1.76 प्रतिशत बढ़कर 71,941.57 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 385.00 अंक या 1.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 21,737.60 पर बंद हुआ। आज निफ्टी की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी में पहला रजिस्टेंस 21807-21846 के स्तर पर नजर आ रहा है। इसमें बड़ा रजिस्टेंस 21888-21923/21947 पर दिख रहा है। इसके लिए सपोर्ट पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इंडेक्स में पहला बेस 21624-21577 पर दिख रहा है। जबकि बड़ा बेस 21523-21490 के स्तर पर नजर आ रहा है।