Get App

Top Intraday Calls: बाजार खुलने के तुरंत बाद पांच दिग्गजों ने इन 5 स्टॉक्स पर खेला दांव, आज इंट्राडे में इनमें दिखेगा जोरदार एक्शन

Indian Hotels के स्टॉक पर rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक बताते हुए कहा कि आज के बाजार के हिसाब से उन्हें Indian Hotels का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसमें 785-790 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इस स्टॉक में 769 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि इसमें 760 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की सलाह भी उन्होंने दी

अपडेटेड Mar 18, 2025 पर 10:52 AM
Story continues below Advertisement
Trent पर Axis Securities के राजेश पालवीय ने इंट्राडे स्टॉक सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 5214 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये स्टॉक 5280 से 5130 रुपये के लेवल तक जा सकता है

Top Intraday Calls: आज कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार चढ़ कर खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 388.40 अंक या 0.52 प्रतिशत ऊपर 74558.35 के स्तर पर नजर आया। निफ्टी 116.35 अंक या 0.52 प्रतिशत चढ़ कर 22625.15 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1302 शेयर बढ़े। जबकि 270 शेयर गिरे। निफ्टी पर आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को, एमएंडएम, एलएंडटी, श्रीराम फाइनेंस और टाटा मोटर्स के शेयर प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि सन फार्मा, डॉ रेड्डीज, टेक महिंद्रा और इंफोसिस के स्टॉक्स प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Axis Bank

प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें एक्सिस बैंक का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 1047 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1060 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 1042 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।


rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - Indian Hotels

राजेश सातपुते ने आज के लिए होटल स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इंडियन होटल्स का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 769 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 785-790 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 760 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Motilal Oswal की शिवांगी सरडा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Varun Beverages

चंदन तापड़िया ने आज के लिए बेवरेज कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि वरुण बेवरेजेज का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 520 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 540 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 510 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - United Spirits

आशीष बहेती ने आज के लिए अल्कोहल कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि युनाइटेड स्पिरिट्स का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1362 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1390 से 1420 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1330 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Axis Securities के राजेश पालवीय का आज का इंट्राडे स्टॉक - Trent

राजेश पालवीय ने आज के लिए रिटेल कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि ट्रेंट का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 5214 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 5280 से 5130 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 5170 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Mar 18, 2025 10:52 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।