Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स और निफ्टी की चढ़ कर शुरुआत हुई। सेंसेक्स 142.21 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83898.08 पर और निफ्टी 53.45 अंक या 0.21 प्रतिशत की मजबूती के साथ 25602.45 पर नजर आया। लगभग 1331 शेयरों में तेजी आई जबकि 260 शेयरों में गिरावट आई। निफ्टी में एसबीआई, एलएंडटी, टाटा स्टील, एनटीपीसी, हिंडाल्को, एक्सिस बैंक प्रमुख रूप से गेनर्स शेयरों में शामिल रहे। जबकि एचडीएफसी बैंक, सिप्ला, एसबीआई लाइफ, आईटीसी और आयशर मोटर्स के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Bank Of Baroda
प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें बैंक ऑफ बड़ौदा का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 242 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 247 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 240 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - L&T
मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में एलएंडटी पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 3717 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 3800 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 3669 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - Canara Bank
आशीष बहेती ने आज के लिए बैंक स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि केनरा बैंक का स्टॉक पसंद आ रहा है। इसमें 112 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 115 से 118रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 110 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत आज का इंट्राडे स्टॉक - CDSL
शिल्पा राउत ने आज के लिए कैपिटल मार्केट एक्सचेंज कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि सीडीएसएल का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1768 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1820 से 1840 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1750 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Motilal Oswal के चंदन तापड़िया आज का इंट्राडे स्टॉक - Interglobe Aviation
चंदन तापड़िया ने आज के लिए एविएशन कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इंटरग्लोब एविएशन का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 5752 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 5930 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 5650 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)