Stocks on Broker's Radar: आज GAIL का स्टॉक फोकस में है। इसकी वजह ये है कि PNGRB (पेट्रोलियम & नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड ) से जल्द नेचुरल गैस टैरिफ बढ़ाने को मंजूरी मिल सकती है। जेफरीज का कहना है का कहना है कि अगली PNGRB बैठक में फैसला हो सकता है। कंपनी ने 33% नेचुरल गैस टैरिफ बढ़ाने की सिफारिश की है। नेचुरल गैस टैरिफ में 10% बढ़ोतरी संभव है। कंपनी को 20% नेचुरल गैस टैरिफ बढ़ने की उम्मीद है। जेफरीज ने इस पर बुलिश नजरिये के साथ कवरेज शुरु किया है। इसके साथ ही आज एसबीआई और वरुण बेवरेजेज भी ब्रोकर्स के रडार पर आ गये हैं।
जेफरीज ने गेल पर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगली बोर्ड बैठक में PNGRB से 20% टैरिफ हाइक की कंपनी को उम्मीद है। हमें PNGRB से 10% टैरिफ हाइक की उम्मीद है। उनका कहना है कि 10%/20% टैरिफ हाइक से डबल डिजिट में ROCE संभव है। 10%/20% टैरिफ हाइक की सूरत में फेयर वैल्यू 235/250 रुपये के पास पहुंच सकती है। टैरिफ हाइक नहीं होने से रिस्क संभव है।
ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 210 रुपये तय किया है।
सीएलएसए ने एसबीआई पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इस पर 1050 रुपये का टारगेट दिया है। इसका स्वीट स्पॉट पर SBI, लगातार चौथे साल मार्कट शेयर बढ़ा है। सरकारी ही नहीं कुछ निजी बैंकों से भी मार्केट शेयर लिया है। डिपॉजिट परफॉर्मेंस मिला-जुला रहा, इसमें हल्की ग्रोथ देखने को मिली। प्रतियोगियों के मुकाबले CASA बेहतर नजर आ रहा है। असेट क्वॉलिटी में मजबूती कायम नजर आई।
उन्होंने कहा कि FY25 में स्लिपेज रेशियो सुधारने वाले चुनिंदा बैंकों में से एक है। NIM का प्रदर्शन कमजोर रहा है। बैंक लोन में मार्केट शेयर बरकरार रख सकता है। NIM घटने से FY26 कमजोर रह सकता है। FY27 में 1% RoA/ 14-15% RoE संभव है।
एचएसबीसी ने वरुण बेवरेजेज पर कहा कि कंपनी की इक्विटी वैल्यू में 28% गिरावट तर्कसंगत नहीं है। खराब मौसम और कंपिटीशन में इक्विटी वैल्यू में गिरावट तर्कसंगत नहीं है। अर्बन खपत और रुरल विस्तार से ग्रोथ को बूस्ट संभव है। CPG के औसत PE मल्टीपल से 20% डिस्काउंट पर शेयर नजर आ रहा है। इसमें ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 670 रुपये तय किया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )