Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन को बाजार सपाट खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 11.03 अंक या 0.01 प्रतिशत नीचे 78752.78 के स्तर पर नजर आया। निफ्टी 30.00 अंक या 0.13 प्रतिशत चढ़ कर 23769.30 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1250 शेयर बढ़े। जबकि 327 शेयर गिरे। निफ्टी पर बीपीसीएल, ओएनजीसी, श्रीराम फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, हिंडाल्को और बीईएल के शेयर प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि एशियन पेंट्स, सन फार्मा, टाइटन और आईटीसी के स्टॉक्स प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - IndusInd Bank
प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें इंडसइंड बैंक का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 1071 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1100 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 1056 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - MCX
राजेश सातपुते ने आज के लिए एक्सचेंज कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि एमसीएक्स का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 6082 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 6200-6250 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 6000 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - BSE Ltd
आशीष बहेती ने आज के लिए एक्सचेंज कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि बीएसई का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 5692 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 5750-5850 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 5550 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का आज का इंट्राडे स्टॉक - Biocon
प्रशांत सावंत ने आज के लिए फार्मा स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि बायोकॉन का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 382 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 400 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 369 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - CAMS
मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में कैम्स पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 3645 रुपये के स्तर खरीदारी करनी चाहिए। ये 3850 रुपये के लेवल तक चढ़ सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 3540 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर का आज का इंट्राडे स्टॉक - BPCL
सच्चितानंद उत्तेकर ने आज के लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि बीपीसीएल का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 264 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 272-280 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 258.30 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)