Get App

Top Intraday Calls: आज इंट्राडे में इन 5 स्टॉक्स में हो सकती है तगड़ी कमाई, बाजार खुलने के तुरंत बाद पांच दिग्गजों ने खेला दांव

Top Intraday Calls: Cipla के स्टॉक पर प्रकाश गाबा ने आज का इंट्राडे स्टॉक बताते हुए कहा कि बाजार के हिसाब से उन्हें Cipla का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसमें 1515 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इस स्टॉक में 1499 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि इसमें 1492 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की सलाह भी उन्होंने दी

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 09, 2025 पर 10:11 AM
Top Intraday Calls: आज इंट्राडे में इन 5 स्टॉक्स में हो सकती है तगड़ी कमाई, बाजार खुलने के तुरंत बाद पांच दिग्गजों ने खेला दांव
Laurus Labs पर मानस जायसवाल ने इंट्राडे स्टॉक सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 785 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये स्टॉक 810 रुपये के लेवल तक जा सकता है

Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी की लाल निशान में शुरुआत हुई। सेंसेक्स 61.95 अंक या 0.07 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 83650.55 और निफ्टी 11.35 अंक या 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25511.15 पर नजर आया। लगभग 1116 शेयरों में तेजी आई जबकि 524 शेयरों में गिरावट आई। निफ्टी में एचयूएल, श्रीराम फाइनेंस, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी प्रमुख रूप से गेनर्स शेयरों में शामिल रहे। जबकि विप्रो, एचसीएल टेक, एलएंडटी, आयशर मोटर्स और आईटीसी के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Cipla

प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें सिप्ला का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 1499 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1515 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 1492 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - Laurus Labs

सब समाचार

+ और भी पढ़ें