Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा
Top 20 Stocks Today- Union Bank पर एक एक्सपर्ट ने रेड सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q1 में बिजनेस सालाना आधार पर 5% बढ़कर 22.1 लाख करोड़ रुपये रहा। Q1 में डिपॉजिट्स 3.63% बढ़कर 12.39 लाख करोड़ रुपये रहा। Q1 में घरेलू RAM 10.31% बढ़कर 5.44 लाख करोड़ रुपये रहा
Asian Paints पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर अक्टूबर 2024 के बाद 200DEMA के ऊपर बंद हुआ
Top 20 Stocks Today - क्रूड दो हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचा। RED SEA में हूती अटैक और अमेरिका में कम प्रोडक्शन अनुमान के बाद ब्रेंट 70 डॉलर के पार निकला। वहीं मजबूत डॉलर और बढ़ते ट्रेजरी यील्ड से सोना एक परसेंट से ज्यादा फिसला। इसकी वजह से आज ऑयल एंड गैस, पेंट और सीमेंट कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इसके साथ ही गोल्ड लोन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Union Bank और Asian Paints सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) UNION BANK OF INDIA (RED)
सालाना आधार पर Q1 में बिजनेस 5% बढ़कर 22.1 लाख करोड़ रुपये रहा। Q1 में डिपॉजिट्स 3.63% बढ़कर 12.39 लाख करोड़ रुपये रहा। Q1 में घरेलू RAM 10.31% बढ़कर 5.44 लाख करोड़ रुपये रहा। Q1 में ग्लोबल ग्रॉस एडवांसेस 6.8% बढ़कर 9.74 लाख करोड़ रुपये रहा। Q1 में घरेलू रिटेल एडवांसेस 25.60% बढ़कर 2.28 लाख करोड़ रुपये रहा
2) 5PAISA CAPITAL (RED)
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 20 करोड़ रुपये से घटकर 12 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 102 करोड़ रुपये से घटकर 78 करोड़ रुपये रही
3) HINDUSTAN COPPER (GREEN)
ट्रंप ने कहा- कॉपर पर 50% टैरिफ लगा सकते हैं
4) TATA STEEL (RED)
Q1 में घरेलू क्रूड स्टील उत्पादन 5.27 mln tn से घटकर 5.26 mln tn रहा। Q1 में घरेलू क्रूड स्टील डिलीवरी 4.9 mln tn से घटकर 4.75 mln tn रही
5) ELGI EQUIPMENTS (GREEN)
SBI म्यूचुअल फंड ने 532 रुपये के भाव पर 18.12 लाख शेयर खरीदे
6) INDIA SHELTER FINANCE CORPORATION (GREEN)
नेक्सस ऑपर्चुनिटी फंड और नेक्सस वेंचर्स ने 50 लाख शेयर बेचे हैं। कोटक म्यूचुअल फंड ने 45.20 लाख शेयर खरीदे हैं
7) TITAGARH RAIL SYSTEMS (GREEN)
फंड जुटाने के प्रस्ताव पर आज कंपनी का बोर्ड बैठक करेगा
8) PURAVANKARA (GREEN)
कंपनी मुंबई के चेंबूर में 8 सोसाइटियों का रीडेवलपमेंट करेगी। कंपनी के प्रोजेक्ट की ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू 2100 करोड़ रुपये है
9) ADANI ENERGY (GREEN)
ये स्टॉक आज ब्रोकरेज के रडार पर आया है इसमें तेजी देखने को मिल सकती है
10) VARUN BEVERAGES (GREEN)
ये स्टॉक आज ब्रोकरेज के रडार पर आया है इसमें तेजी देखने को मिल सकती है
शेयर का भाव 100DEMA के ऊपर कायम नजर आया। निचले स्तरों से इसमें खरीदारी देखने को मिली
9. AB FASHION (GREEN)
इसमें निचले छोर पर से रिवर्सल दिख सकता है
10. AMBER ENTERPRISES (GREEN)
इसमें मजबूत खरीदारी देखी गई, साप्ताहिक चार्ट पर मजबूत प्रभाव नजर आया
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)