Get App

Top Intraday Calls: आज इंट्राडे में इन 6 स्टॉक्स में हो सकती है तगड़ी कमाई, बाजार खुलने के तुरंत बाद छह दिग्गजों ने खेला दांव

Dabur के स्टॉक पर prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक बताते हुए कहा कि आज के बाजार के हिसाब से उन्हें Dabur का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसमें 540 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इस स्टॉक में 531 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि इसमें 526 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की सलाह भी उन्होंने दी

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 11, 2025 पर 10:16 AM
Top Intraday Calls: आज इंट्राडे में इन 6 स्टॉक्स में हो सकती है तगड़ी कमाई, बाजार खुलने के तुरंत बाद छह दिग्गजों ने खेला दांव
Delhivery पर manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने इंट्राडे स्टॉक सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 307 रुपये के स्तर पर बिकवाली करनी चाहिए। ये स्टॉक 290 रुपये के लेवल तक जा सकता है

Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन को बाजार मामूली गिरावट पर खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 110.44 अंक या 0.14 प्रतिशत नीचे 77749.75 के स्तर पर नजर आया। निफ्टी 18.25 अंक या 0.08 प्रतिशत गिर कर 23541.75 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 983 शेयर बढ़े। जबकि 759 शेयर गिरे। निफ्टी पर एमएंडएम, बीईएल, भारती एयरटेल, ब्रिटानिया और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड, सिप्ला, हिंडाल्को और एनटीपीसी के स्टॉक्स प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Dabur

प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें डाबर का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 531 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 540 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 526 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।

rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - Hero MotoCorp

सब समाचार

+ और भी पढ़ें