Credit Cards

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- BEL पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी को कुल 962 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिडेट को भारतीय नेवी को EOFCS सप्लाई करने के लिए 610 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। कंपनी को नेवी से इलेक्ट्रो ऑप्टिक फायर कंट्रोल सिस्टम की सप्लाई करने का ऑर्डर मिला

अपडेटेड Feb 10, 2025 पर 10:03 AM
Story continues below Advertisement
Glenmark पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर शुक्रवार को सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ। शेयर 1560 रुपये के पार निकला तो शेयर में और तेजी संभव है

Top 20 Stocks Today- आज निफ्टी की तीन कंपनियों, अपोलो हॉस्पिटल, आयशर और ग्रासिम के नतीजे आएंगे। आयशर का मुनाफा 23% बढ़ सकता है। हालांकि मार्जिन पर हल्का दबाव दिख सकता है। नतीजों के कारण इन तीनों स्टॉक्स में हलचल रह सकती है। इसकी वजह से आज इन सेक्टर्स की कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए BEL और Glenmark सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) MTNL (GREEN)

सूत्रों के मुताबिक 4G के लिए करीब 6 हजार करोड़ रुपये मंजूर हुए। कैबिनेट ने प्रस्ताव को मंजूरी दी। रकम को 4G नेटवर्क विस्तार के लिए खर्च किया जाएगा। करीब 1 लाख 4G साइट की योजना है। सूत्रों का ये भी कहना है कि योजना पूरी करने में करीब 6 हजार करोड़ रुपये की और जरूरत लगेगी। वित्त मंत्रालय ने सरकारी बैंकों का प्रस्ताव ठुकराया है। वित्त मंत्रालय ने MTNL को दिवालिया घोषित करने से रोका। MTNL पर सरकारी बैंकों का 8144 करोड़ रुपये का लोन है। MTNL के लोन पर सरकार की गारंटी है। सरकार ने `16,000 करोड़ के लैंड मोनेटाइजेशन को मंजूरी दी है


2) HAL (GREEN)

मार्च से तेजस फाइटर संशोधित जेट के इंजन की सप्लाई होगी। अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक ने डिलीवरी का वादा किया

3) BHEL (GREEN)

MAHAGENCO (महाराष्ट्र स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी) से 8000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। कंपनी को BF800 HVDC प्रोजेक्ट के लिए LoI मिला। राजस्थान पार्ट I ट्रांसमिशन लिमिटेड से LoI मिला

4) BEL (GREEN)

कंपनी को कुल 962 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। भारतीय नेवी को EOFCS सप्लाई का 610 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। इलेक्ट्रो ऑप्टिक फायर कंट्रोल सिस्टम सप्लाई का ऑर्डर मिला

5) IRCON INTERNATIONAL (GREEN)

सेंट्रल रेलवे से 194.45 करोड़ का ऑर्डर मिला। JV को मणिपुर में 531.9 करोड़ रुपये का EPC कॉन्ट्रैक्ट मिला

6) NHPC (GREEN)

सालाना आधार पर Q3 में मुनाफा 486.7 करोड़ रुपये से घटकर 231 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 2,055.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,286.8 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 752.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,021.5 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA मार्जिन 36.6% से बढ़कर 44.7% रही

7) HDFC LIFE (GREEN)

जनवरी प्रीमियम 25% बढ़ा। सालाना आधार पर 10MFY25 प्रीमियम 13% बढ़ा । सालाना आधार पर जनवरी में कुल APE 27% बढ़ा। रिटेल APE 25% बढ़ा

8) L&T FINANCE (GREEN)

कंपनी ने गोल्ड लोन का बिजनेस शुरू किया। कंपनी ने 537 करोड़ में पॉल मर्चेंट्स फाइनेंस का गोल्ड बिजनेस खरीदा

9) HITACHI ENERGY (GREEN)

राजस्थान पार्ट I ट्रांसमिशन लिमिटेड से JV को ऑर्डर मिला। BHEL और कंपनी की JV को HVDC डिजाइन का ऑर्डर मिला

10) VA TECH WABAG (GREEN)

कंपनी को सऊदी अरब से `3251 करोड़ का ऑर्डर मिला

Nifty Strategy for Today: इंडेक्स में कमाई के लिए ये स्ट्रैटेजी आएगी काम, जानें आज किन लेवल्स पर मिलेगा निफ्टी-बैंक निफ्टी में मुनाफा

वीरेंद्र कुमार की टीम

1) Divis Labs (GREEN)

शेयर शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी संभव है

2) Glenmark (GREEN)

शेयर शुक्रवार को सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ। शेयर 1560 रुपये के पार निकला तो शेयर में और तेजी संभव है

3) Granules (GREEN)

शेयर शुक्रवार को सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ

4) Indusind Bank (GREEN)

शेयर 1085 के पार निकला तो शेयर में और तेजी संभव है

5) M&M (GREEN)

शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई के जोन में बंद हुआ

6) MGL (GREEN)

युटिलिटी सेक्टर में सबसे मजबूत स्टॉक है। इसमें 1370-60 एक प्रमुख सप्लाई जोन है यदि इसे पार किया तो स्टॉक 1429 रुपये तक जा सकता है

7) Manappuram (GREEN)

सोना सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंचा है। इसमें 200 मजबूत पुट राइटर्स जोन है। इसमें 215-218 अगला सप्लाई जोन है

8) NCC (R)

पहले से ही इसमें एक बड़ी बिकवाली देखने को मिली है। इसमें 200 के लेवल पर अगला सपोर्ट नजर आ रहा है

9) Nestle (R)

एफएमसीजी में भारी शॉर्टिंग देखी गई। इसमें 2250 के लेवल से नीचे दबाव रहेगा

10) NMDC (GREEN)

संपूर्ण मेटल्स में लॉन्ग देखने को मिला। ये यदि 66-65 के जोन से ऊपर रहता है तो 50DEM के 68-70 जोन संभव हैं

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।