Get App

Top Intraday Calls: बाजार खुलने के तुरंत बाद पांच दिग्गजों ने इन 5 स्टॉक्स पर खेला दांव, आज इंट्राडे में इनमें दिखेगा जोरदार एक्शन

L&T के स्टॉक पर rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक बताते हुए कहा कि आज के बाजार के हिसाब से उन्हें L&T का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसमें 3350 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इस स्टॉक में 3287 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि इसमें 3250 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की सलाह भी उन्होंने दी

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Mar 19, 2025 पर 10:27 AM
Top Intraday Calls: बाजार खुलने के तुरंत बाद पांच दिग्गजों ने इन 5 स्टॉक्स पर खेला दांव, आज इंट्राडे में इनमें दिखेगा जोरदार एक्शन
Havells पर ashishbahety.com के आशीष बहेती ने इंट्राडे स्टॉक सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 1537 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये स्टॉक 1550 से 1580 रुपये के लेवल तक जा सकता है

Top Intraday Calls: आज कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार सपाट खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 3.39 अंक या 0.00 प्रतिशत ऊपर 75304.65 के स्तर पर नजर आया। निफ्टी 3.39 अंक या 0.01 प्रतिशत चढ़ कर 22837.60 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1364 शेयर बढ़े। जबकि 303 शेयर गिरे। निफ्टी पर टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, बीपीसीएल, इंडसइंड बैंक, अदाणी एंटरप्राइजेज और बजाज फिनसर्व के शेयर प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि एचसीएल टेक, टीसीएस, इंफोसिस, सन फार्मा, आयशर मोटर्स और टेक महिंद्रा के स्टॉक्स प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Astral

प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें एस्ट्रल का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 1275 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1300 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 1257 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।

rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - L&T

सब समाचार

+ और भी पढ़ें