Credit Cards

स्टील पर 12% सेफ गार्ड ड्यूटी की सिफारिश, ब्रोकरेजेज से जानें किन स्टॉक्स पर लगायें दांव जहां बरसेगा पैसा

डायरेक्टरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडीज ने स्टील पर 12% सेफ गार्ड ड्यूटी की सिफारिश की है। इस सिफारिश को कैबिनेट से मंजूरी का इंतजार है। Non-alloy & alloy स्टील फ्लैट प्रोडक्ट्स पर 200 दिनों तक के लिए ड्यूटी का प्रस्ताव है। इससे घरेलू स्टील कंपनियों को बड़ी राहत मिलने की संभावना है। इसकी वजह से आज स्टील शेयर JSW STEEL, टाटा स्टील, सेल फोकस में रहेंगे

अपडेटेड Mar 19, 2025 पर 9:41 AM
Story continues below Advertisement
स्टील पर 12% सेफ गार्ड ड्यूटी की सिफारिश के बाद CLSA ने JSW STEEL का लक्ष्य बढ़ाकर 825 रुपये तय किया है। जबकि TATA STEEL का लक्ष्य बढ़ाकर 145 रुपये तय किया है

घरेलू स्टील कंपनियों को बड़ी राहत मिलने की संभावना है। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडीज ने स्टील पर 12% सेफ गार्ड ड्यूटी की सिफारिश की है। इस सिफारिश को कैबिनेट से मंजूरी का इंतजार है। Non-alloy & alloy स्टील फ्लैट प्रोडक्ट्स पर 200 दिनों तक के लिए ड्यूटी का प्रस्ताव है। इसकी वजह से आज स्टील शेयर फोकस में रहेंगे। बाजार की नजरें आज जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW STEEL), टाटा स्टील (TATA STEEL), सेल (SAIL) और जेएसपीएल (JSPL) के स्टॉक्स पर रहेगी। वहीं ब्रोकरेज फर्मों ने भी डीजीटीआर के इस प्रस्ताव पर अपनी राय व्यक्त की है। जानते हैं ब्रोकरेज फर्मों का नजरिया-

JPMORGAN ON STEEL

जेपी मॉर्गन ने स्टील सेक्टर पर राय देते हुए 12% सेफगार्ड ड्यूटी का प्रस्ताव स्टील कंपनियों के लिए पॉजिटिव है। घरेलू HRC की कीमतें 2,000 रुपये/टन बढ़ सकती हैं। चीन में आउटपुट कट से स्टील शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। जर्मन इंफ्रा फंड और सेफगार्ड ड्यूटी के चलते स्टील शेयरों मे तेजी दिख सकती है। टाटा स्टील, JSW स्टील और SAIL के शेयर में तेजी संभव है।


CLSA ON METALS

सीएलएसए ने कहा कि चीन स्टिमुलस और यूरोप में ग्रोथ से मेटल डिमांड आउटलुक सुधरा है। सेफगार्ड ड्यूटी से घरेलू स्टील कंपनियों को फायदा मिल सकता है। उन्होंने कहा कि हमें नॉन-फेरस मेटल कंपनियां पसंद आती हैं। ब्रोकरेज फर्म ने JSW स्टील और टाटा स्टील के लक्ष्य बढ़ाए हैं। ब्रोकरेज ने JSW STEEL का लक्ष्य बढ़ाकर 825 रुपये तय किया है। जबकि TATA STEEL का लक्ष्य बढ़ाकर 145 रुपये तय किया है।

बता दें कि मनीकंट्रोल ने पहले बताया था कि सरकार 10-15 प्रतिशत के बीच शुल्क लगाने के विचार पर विचार कर रही है क्योंकि छोटे खिलाड़ी इस बात पर जोर दे रहे हैं कि उच्च सुरक्षा शुल्क से इनपुट लागत बढ़ सकती है। उद्योग सूत्रों के अनुसार, हालांकि, बड़े स्टील निर्माता 25 प्रतिशत के उच्च शुल्क के अपने प्रस्ताव पर अड़े हुए हैं।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।