Get App

Top Intraday Calls: सेंसेक्स, निफ्टी में जोरदार तेजी, मार्केट चढ़ कर खुलने पर एक्सपर्ट्स ने इन 6 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग

Top Intraday Calls: HDFC Bank के स्टॉक पर प्रकाश गाबा ने आज का इंट्राडे स्टॉक बताते हुए कहा कि बाजार के हिसाब से उन्हें HDFC Bank का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसमें 2000 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इस स्टॉक में 1972 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि इसमें 1962 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की सलाह भी उन्होंने दी

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 24, 2025 पर 9:57 AM
Top Intraday Calls: सेंसेक्स, निफ्टी में जोरदार तेजी, मार्केट चढ़ कर खुलने पर एक्सपर्ट्स ने इन 6 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग
M&M पर मानस जायसवाल ने इंट्राडे स्टॉक सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 3198 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये स्टॉक 3275 रुपये के लेवल तक जा सकता है

Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी की चढ़ कर शुरुआत हुई। सेंसेक्स 822.59 अंक या 1.00 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82719.38 पर और निफ्टी 255.80 अंक या 1.02 प्रतिशत की मजबूती के साथ 25227.70 पर नजर आया। लगभग 1615 शेयरों में तेजी आई जबकि 125 शेयरों में गिरावट आई। निफ्टी में अदाणी पोर्ट्स, श्रीराम फाइनेंस, जियो फाइनेंशियल, अल्ट्राटेक सीमेंट, अदाणी एंटरप्राइजेज और एशियन पेंट्स प्रमुख रूप से गेनर्स शेयरों में शामिल रहे। जबकि बीईएल, ओएनजीसी और एनटीपीसी के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - HDFC Bank

प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें एचडीएफसी बैंक का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 1972 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2000 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 1962 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - M&M

सब समाचार

+ और भी पढ़ें