Credit Cards

Stocks on Broker's Radar: अरबिंदो फार्मा, डॉ रेड्डीज और जेएसपीएल के स्टॉक्स हैं आज के लिए ब्रोकरेजेज की पसंद

Aurobindo Pharma पर राय देते हुए एचएसबीसी ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1415 रुपये से घटाकर 1290 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी पर टैरिफ के बावजूद US ब्रिकी बरकरार रहेगी। नए प्लांट की क्षमता बढ़ाने से ग्रोथ को सपोर्ट मिल सकता है। PEN G प्लांट का फिर से चालू होना कंपनी के कारोबार के लिए बड़ा ट्रिगर साबित हो सकता है

अपडेटेड Jun 24, 2025 पर 9:19 AM
Story continues below Advertisement
Dr Reddys पर जेफरीज ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इस दिग्गज फार्मा स्टॉक का टारगेट 1010 रुपये तय किया है

Stocks on Broker's Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज फार्मा सेक्टर से दो स्टॉक्स और एक मेटल सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया है। ब्रोकरेज को आज मार्केट में ट्रेडिंग के लिए अरबिंदो फार्मा और डॉ रेड्डीज के स्टॉक पसंद आ रहे हैं। अरबिंदो फार्मा पर एचएसबीसी ने कहा कि कंपनी पर टैरिफ के बावजूद US ब्रिकी बरकरार रहेगी। नए प्लांट की क्षमता बढ़ाने से ग्रोथ को सपोर्ट मिल सकता है। वहीं डॉ रेड्डीज पर जेफरीज ने कहा कि कंपनी का भारत और रूस में क्षमता विस्तार जारी है। कंपनी का बायोसिमिलर पाइपलाइन, एक्विजिशन पर फोकस बना हुआ है। इसके अलावा आज ब्रोकरेज के रडार पर जेएसपीएल का स्टॉक भी आया। जेएसपीएल पर ब्रोकरेज फर्म ने खरीदारी की कॉल दी है। जानते हैं अन्य स्टॉक्स पर ब्रोकरेज ने क्या टारगेट दिया है।

HSBC ON AUROBINDO PHARMA

एचएसबीसी ने अरबिंदो फार्मा पर राय देते हुए कहा कि कंपनी पर टैरिफ के बावजूद US ब्रिकी बरकरार रहेगी। नए प्लांट की क्षमता बढ़ाने से ग्रोथ को सपोर्ट मिल सकता है। PEN G प्लांट का फिर से चालू होना कंपनी के कारोबार के लिए बड़ा ट्रिगर साबित हो सकता है। PEN G (Penicillin) प्लांट फिर से चालू हुआ है। ब्रोकरेज फर्म ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसकाट टारगेट 1415 रुपये से घटाकर 1290 रुपये तय किया है।


JEFFERIES ON DRL

जेफरीज ने दिग्गज फार्मा स्टॉक पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1010 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि ग्लोबल जेनरिक बिक्री में सालाना आधार पर 7% की गिरावट नजर आई है। हालांकि कंपनी का भारत और रूस में क्षमता विस्तार जारी है। कंपनी का बायोसिमिलर पाइपलाइन, एक्विजिशन पर फोकस बना हुआ है।

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

हालांकि कंपनी के लिए चीन में रेगुलेटरी चुनौतियां बनी हुई हैं। कंपनी के FY28 के लिए ग्रोथ ड्राइवर्स बरकरार हैं। छोटी अवधि का आउटलुक चुनौतीपूर्ण नजर आ रहा है।

NUVAMA ON JSPL

नुआमा ने जेएसपीएल पर राय देते हुए कहा कि इसका EBITDA FY27 तक डबल हो सकता है। FY25–27 के दौरान वॉल्यूम में सालाना 19% की बढ़त संभव है। FY22–25 के दौरान वॉल्यूम में सालाना 1% बढ़त देखने को मिली थी। कम लागत के चलते FY27 EBITDA को बूस्ट मिला है।

बेहतर मिक्स और स्टेबल प्राइस से भी EBITDA को बूस्ट मिला है। मजबूत बैलेंसशीट से आउटलुक को सपोर्ट मिल रहा है। ब्रोकरेज का कहना है कि स्टॉक में हालिया करेक्शन के बाद एंट्री का अच्छा मौका है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1193 रुपये तय किया है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।