Stocks on Broker's Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज फार्मा सेक्टर से दो स्टॉक्स और एक मेटल सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया है। ब्रोकरेज को आज मार्केट में ट्रेडिंग के लिए अरबिंदो फार्मा और डॉ रेड्डीज के स्टॉक पसंद आ रहे हैं। अरबिंदो फार्मा पर एचएसबीसी ने कहा कि कंपनी पर टैरिफ के बावजूद US ब्रिकी बरकरार रहेगी। नए प्लांट की क्षमता बढ़ाने से ग्रोथ को सपोर्ट मिल सकता है। वहीं डॉ रेड्डीज पर जेफरीज ने कहा कि कंपनी का भारत और रूस में क्षमता विस्तार जारी है। कंपनी का बायोसिमिलर पाइपलाइन, एक्विजिशन पर फोकस बना हुआ है। इसके अलावा आज ब्रोकरेज के रडार पर जेएसपीएल का स्टॉक भी आया। जेएसपीएल पर ब्रोकरेज फर्म ने खरीदारी की कॉल दी है। जानते हैं अन्य स्टॉक्स पर ब्रोकरेज ने क्या टारगेट दिया है।
एचएसबीसी ने अरबिंदो फार्मा पर राय देते हुए कहा कि कंपनी पर टैरिफ के बावजूद US ब्रिकी बरकरार रहेगी। नए प्लांट की क्षमता बढ़ाने से ग्रोथ को सपोर्ट मिल सकता है। PEN G प्लांट का फिर से चालू होना कंपनी के कारोबार के लिए बड़ा ट्रिगर साबित हो सकता है। PEN G (Penicillin) प्लांट फिर से चालू हुआ है। ब्रोकरेज फर्म ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसकाट टारगेट 1415 रुपये से घटाकर 1290 रुपये तय किया है।
जेफरीज ने दिग्गज फार्मा स्टॉक पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1010 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि ग्लोबल जेनरिक बिक्री में सालाना आधार पर 7% की गिरावट नजर आई है। हालांकि कंपनी का भारत और रूस में क्षमता विस्तार जारी है। कंपनी का बायोसिमिलर पाइपलाइन, एक्विजिशन पर फोकस बना हुआ है।
हालांकि कंपनी के लिए चीन में रेगुलेटरी चुनौतियां बनी हुई हैं। कंपनी के FY28 के लिए ग्रोथ ड्राइवर्स बरकरार हैं। छोटी अवधि का आउटलुक चुनौतीपूर्ण नजर आ रहा है।
नुआमा ने जेएसपीएल पर राय देते हुए कहा कि इसका EBITDA FY27 तक डबल हो सकता है। FY25–27 के दौरान वॉल्यूम में सालाना 19% की बढ़त संभव है। FY22–25 के दौरान वॉल्यूम में सालाना 1% बढ़त देखने को मिली थी। कम लागत के चलते FY27 EBITDA को बूस्ट मिला है।
बेहतर मिक्स और स्टेबल प्राइस से भी EBITDA को बूस्ट मिला है। मजबूत बैलेंसशीट से आउटलुक को सपोर्ट मिल रहा है। ब्रोकरेज का कहना है कि स्टॉक में हालिया करेक्शन के बाद एंट्री का अच्छा मौका है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1193 रुपये तय किया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )