Get App

बाजार खुलने के तुरंत बाद छह दिग्गजों ने इन 6 स्टॉक्स पर खेला दांव, आज इंट्राडे में इनमें दिखेगा जोरदार एक्शन

Macrotech Developers के स्टॉक पर prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक बताते हुए कहा कि आज के बाजार के हिसाब से उन्हें Macrotech Developers का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसमें 1500 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इस स्टॉक में 1455 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि इसमें 1432 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना की सलाह भी उन्होंने दी

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Dec 16, 2024 पर 10:25 AM
बाजार खुलने के तुरंत बाद छह दिग्गजों ने इन 6 स्टॉक्स पर खेला दांव, आज इंट्राडे में इनमें दिखेगा जोरदार एक्शन
Ramco Cements पर NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती ने इंट्राडे स्टॉक सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 1053 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये स्टॉक 1070-1090 रुपये के लेवल तक चढ़ सकता है

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार 16 दिसंबर को बाजार गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स करीब 116.87अंक या 0.14 प्रतिशत नीचे खुला। निफ्टी 24.50 अंक या 0.10 प्रतिशत नीचे नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1243 शेयर बढ़े। जबकि 503 शेयर गिरे। निफ्टी पर हिंडाल्को, सिप्ला, श्रीराम फाइनेंस, एचसीएल टेक और टाटा स्टील के शेयर प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लाइफ और कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक्स प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Macrotech Developers

प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें मैक्रोटेक डेवलपर्स का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 1455 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1500 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 1432 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।

NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - Ramco Cements

सब समाचार

+ और भी पढ़ें