Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- HAPPY FORGINGS पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका इस स्टॉक पर कहना है कि इस कंपनी को 140 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। हैप्पी फोर्जिंग्स को कार कंपनियों को Crankshafts की सप्लाई करने के लिए ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के तहत कंपनी FY26-31 के बीच कार कंपनियों को Crankshafts की सप्लाई करेगी

अपडेटेड Dec 16, 2024 पर 9:48 AM
Story continues below Advertisement
INFO EDGE पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। ये 9100 रुपये के स्तर तक जा सकता है

Top 20 Stocks Today- डिक्सन टेक्नोलॉजीज और वीवो मोबाइल ने आपस में करार किया है। दोनों कंपनियों ने स्मार्टफोन समेत दूसरे electronic devices के लिए ज्वाइंट वेंचर करार किया है। इस ज्वाइंट वेंचर में डिक्सन टेक्नोलॉजीज की 51% हिस्सेदारी होगी। इसकी वजह से आज आईटी सेक्टर में कारोबार करने वाली कंपनियों के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए HAPPY FORGINGS और INFO EDGE सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) VEDANTA (GREEN)

चौथे अंतरिम डिविडेंड पर कंपनी का बोर्ड आज बैठक करेगा


2) ONGC (GREEN)

ब्रेंट का भाव $74 के पार निकला। लिहाजा शेयर में तेजी संभव है। रूस और ईरान पर नए प्रतिबंध लगने से क्रूड में तेजी देखने को मिली

3) DIXON TECHNOLOGIES (GREEN)

कंपनी ने Vivo मोबाइल से बाइंडिंग करार किया। स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए JV किया है। JV में कंपनी का 51%, Vivo का 49% हिस्सा होगा

4) GE POWER (GREEN)

MPPGCL से 1827 करोड़ रुपये के पर्चेज ऑर्डर का एक्सटेंशन मिला है

5) HAPPY FORGINGS (GREEN)

कंपनी को 140 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कार कंपनियों को Crankshafts सप्लाई का ऑर्डर मिला है। FY26-31 के बीच Crankshafts सप्लाई करेगी

6) HBL POWER SYSTEMS (GREEN)

चित्तरंजन लोकोमोटिव से कंपनी को 1522 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। कवच के लिए कंपनी को ऑर्डर मिला। अगले 1 साल में ऑर्डर पूरा करना होगा

7) BIOCON (GREEN)

कंपनी के बायोसिमिलर दवा YESINTEK को मंजूरी मिली। यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी CHMP से मंजूरी मिली। Chronic Inflammatory बीमारी में दवा का इस्तेमाल होता है। यूरोप में भी YESINTEK दवा का विस्तार कर सकेगी

8) AUROBINDO PHARMA (GREEN)

CuraTeQ बायोलॉजिक्स को बायोसिमिलर दवा Zefylti की मंजूरी मिली। यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी EMA से मंजूरी मिली

9) NAVIN FLUORINE (RED)

अमृत सिंह ने CEO (स्पेशियलिटी बिजनेस) के पद से इस्तीफा दिया

10) GLOBUS SPIRITS (GREEN)

कंपनी ने नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है

Market Texture: सर्तक मोड़ में है इस वक्त बाजार, इन सेक्टर और स्टॉक्स में मिलेंगे निवेश के मौके

वीरेंद्र कुमार की टीम

1) ICICI BANK (GREEN)

शेयर शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। शेयर में 1300 रुपये के स्तर पर मजबूत पुट राइटिंग देखने को मिली

2) ICICI GI (GREEN)

शेयर शुक्रवार को सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ। शेयर स्लोपिंग चैनल ब्रेकआउट के भी पार निकला

3) INFO EDGE (GREEN)

शेयर शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। शेयर 9100 रुपये के स्तर तक पहुंच सकता है

4) INFOSYS (GREEN)

शेयर शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। शेयर ने 5 महीनों के चैनल ब्रेकआउट को तोड़ा है

5 JINDAL STAINLESS (GREEN)

शेयर ने 6 महीनों के स्लोपिंग चैनल को तोड़ा लिहाजा इसमें तेजी संभव है

6) POLYCAB (GREEN)

शेयर शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। शेयर में 7550 के ऊपर राउंडिंग बॉटम ब्रेकआउट संभव हैं

7) JK CEMENT (GREEN)

शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ शेयर लिहाजा इसमें तेजी संभव है

8) VOLTAS (GREEN)

इसमें 1800-1750 के स्तर पर शेयर ने मजबूत बेस बनाया

9) MARICO (GREEN)

यहां रिवर्सल देखने को मिला है। इसमें एक इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न दिखा है लिहाजा ये 645 रुपये के ऊपर अच्छा प्रदर्शन करेगा

10) MARUTI (GREEN)

इसमें रिवर्सल की संभावना है। इसमें कंसोलिडेशन बेस बना है और ये 11510-520 (50डेमा) तक जा सकता है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।