Credit Cards

Top Intraday Calls: आज इंट्राडे में इन 6 स्टॉक्स में हो सकती है तगड़ी कमाई, बाजार खुलने के तुरंत बाद छह दिग्गजों ने खेला दांव

Divis Lab के स्टॉक पर prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक बताते हुए कहा कि आज के बाजार के हिसाब से उन्हें Divis Lab का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसमें 6200 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इस स्टॉक में 6095 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि इसमें 6000 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की सलाह भी उन्होंने दी

अपडेटेड Apr 24, 2025 पर 10:04 AM
Story continues below Advertisement
IRFC पर manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने इंट्राडे स्टॉक सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 136 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये स्टॉक 142 रुपये के लेवल तक जा सकता है

Top Intraday Calls: निफ्टी की एक्सपायरी के दिन बाजार गिरावट के साथ खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 205.49 अंक या 0.26 प्रतिशत नीचे 79911.00 के स्तर पर नजर आया। निफ्टी 50.30 अंक या 0.21 प्रतिशत गिर कर 24278.70 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 951 शेयर बढ़े। जबकि 668 शेयर गिरे। निफ्टी पर बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व और नेस्ले इंडिया के स्टॉक टॉप गेनर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। जबकि निफ्टी में आज बाजार की शुरुआत टाटा कंज्यूमर, इटरनल, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, एचसीएल टेक और सन फार्मा के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Divis Lab

प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें डिवीज लैब का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 6095 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 6200 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 6000 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।


ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - ACC

आशीष बहेती ने आज के लिए सीमेंट कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि एसीसी का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 2067 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2100 से 2120 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 2040 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - IRFC

मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में आईआरएफसी पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 136 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 142 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 133.50 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Tata Consumer Share Price: नतीजों के बाद स्टॉक करीब 3% फिसला, ब्रोकरेज से जानें अब गिरावट में करें और खरीदारी या निकल जाने में है समझदारी

Trader & Market Expert अमित सेठ का आज का इंट्राडे स्टॉक - Ashok Leyland

अमित सेठ ने आज के लिए ऑटो स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि अशोक लीलैंड का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 231 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 238 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 227 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Motilal Oswal की शिवांगी सरडा आज का इंट्राडे स्टॉक - TVS Motor

शिवांगी सरडा ने आज के लिए ऑटो सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि टीवीएस मोटर का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 2799 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2900 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 2750 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

rachanavaidya.in की रचना वैद्य आज का इंट्राडे स्टॉक - Macrotech Developers

रचना वैद्य ने आज के लिए रियल एस्टेट कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि मैक्रोटेक डेवलपर्स का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1316 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 1300 से 1290 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1335 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।