Credit Cards

Top Intraday Calls: आज इंट्राडे में इन शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई, पांच दिग्गजों ने इन 5 स्टॉक्स पर कराई ट्रेंडिंग

Top Intraday Calls: Polycab के स्टॉक पर शिवांगी सरडा ने आज का इंट्राडे स्टॉक बताते हुए कहा कि बाजार के हिसाब से उन्हें Polycab का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसमें 7150 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इस स्टॉक में 6870 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि इसमें 6750 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की सलाह भी उन्होंने दी

अपडेटेड Jul 29, 2025 पर 10:04 AM
Story continues below Advertisement
Poonawalla Fincorp पर मानस जायसवाल ने इंट्राडे स्टॉक सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 406 रुपये के स्तर पर बिकवाली करनी चाहिए। ये स्टॉक 380 रुपये के लेवल तक जा सकता है

Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी की कमजोर शुरुआत हुई। सेंसेक्स 196.00अंक या 0.24 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 80695.02 और निफ्टी 50.35 अंक या 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24630.55 पर नजर आया। लगभग 669 शेयरों में तेजी आई जबकि 932 शेयरों में गिरावट आई। फिलहाल बाजार नीचे से रिकवर होकर हरे निशान में कारोबार कर रहा है।  निफ्टी में जेएसडब्ल्यू स्टील, नेस्ले, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी और सनफार्मा प्रमुख रूप से गेनर्स शेयरों में शामिल रहे। जबकि भारती एयरटेल, टाइटन, सिप्ला, टेक महिंद्रा और एसबीआई के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - Poonawalla Fincorp

मानस जायसवाल ने आज पूनावाला फिनकॉर्प पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज मंदी नजर आ सकती है। इसमें 406 रुपये के स्तर पर बिकवाली करनी चाहिए। ये 380 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 421 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।


Arihant Capital की कविता जैन आज का इंट्राडे स्टॉक - ITC

कविता जैन ने आज के लिए होटल सेक्टर की कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि आईटीसी का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 410 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 440 से 460 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 408 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Axis Securities के राजेश पालवीय का आज का इंट्राडे स्टॉक - Torrent Pharma

राजेश पालवीय ने आज के लिए फार्मा सेक्टर की कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि टॉरेंट फार्मा का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 3708 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 3740 से 3760 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 3670 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Motilal Oswal की शिवांगी सरडा आज का इंट्राडे स्टॉक - Polycab

शिवांगी सरडा ने आज के लिए केबल एंड वायर सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि पॉलीकैब का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 6870 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 7150 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 6750 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Mirae Asset Sharekhan के सोमिल मेहता का आज का इंट्राडे स्टॉक - Voltas

सोमिल मेहता ने आज के लिए कंज्यूमर गुड्स सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि वोल्टाज का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1325 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 1365 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1230 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।