Credit Cards

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Top 20 Stocks Today- Adani Total Gas पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q1 में कंसोलिडेटेड आय तिमाही आधार पर 1,341 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,378 करोड़ रुपये रही। Q1 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 155 करोड़ रुपये से बढ़कर 165 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA 267 करोड़ रुपये से बढ़कर 293.6 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Jul 29, 2025 पर 9:05 AM
Story continues below Advertisement
Indusind Bank पर दूसरे एक्सपर्ट ने रेड सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 2710 करोड़ रुपये से घटकर 604 करोड़ रुपये रहा। Q1 में NII 5408 करोड़ रुपये से घटकर 4640 करोड़ रुपये रही

Stocks to Watch Today - आज निफ्टी की तीन कंपनियों, L&T, एशियन पेंट और NTPC के नतीजे आएंगे। Q1 में एशियन पेंट के रेवेन्यू में डेढ़ परसेंट तो मुनाफे में 5% गिरावट संभव है। इसके साथ ही कंपनी के मार्जिन पर भी दबाव मुमकिन है। वहीं बैंक ऑफ इंडिया, PEL समेत वायदा की 5 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इनके शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Adani Total Gas और Indusind Bank सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) ONGC (GREEN)

RIL, BP एक्सप्लोरेशन के साथ ज्वाइंट ऑपरेटिंग एग्रीमेंट किया। कंपनी ने सौराष्ट्र बेसिन में ऑफशोर ब्लॉक के लिए JOA किया


2) ADANI TOTAL GAS (GREEN)

तिमाही आधार पर Q1 में कंसोलिडेटेड आय 1,341 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,378 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 267 करोड़ रुपये से बढ़कर 293.6 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA मार्जिन 19.9% से बढ़कर 21.33% रही। Q1 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 155 करोड़ रुपये से बढ़कर 165 करोड़ रुपये रहा

3) TORRENT PHARMA (GREEN)

सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 457 करोड़ रुपये से बढ़कर 548 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 2,859 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,178 करोड़ रुपये रही

4) QUESS CORP (GREEN)

सालाना आधार पर Q1 में आय 3587 करोड़ रुपये से बढ़कर 3651 करोड़ रुपये रही। Q1 में मुनाफा 49 करोड़ रुपये से बढ़कर 51 करोड़ रुपये रहा

5) MAZGAON DOCK (RED)

सालाना आधार पर Q1 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 696 करोड़ रुपये से घटकर 452 करोड़ रुपये रहा। Q1 में कंसोलिडेटेड आय 2,357 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,626 करोड़ रुपये रही

6) CHEMPLAST SANMAR (RED)

Q1 में आय 1145 करोड़ रुपये से गिरकर 1100 करोड़ रुपये रही। Q1 में 24 करोड़ रुपये के मुनाफा के मुकाबले 64 करोड़ रुपये का घाटा हुआ

7) PARADEEP PHOSPHATES (GREEN)

Q1 में आय 2377 करोड़ रुपये से बढ़कर 3754 करोड़ रुपये रही। Q1 में मुनाफा 5 करोड़ रुपये से बढ़कर 256 करोड़ रुपये रहा

8) UPL (GREEN)

BofA सिक्योरिटीज यूरोप ने 5.54 करोड़ रुपये शेयर खरीदे हैं

9) PNC INFRA (GREEN)

साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड से 2957 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

10) OIL INDIA (GREEN)

क्रूड का भाव एक दिन में 2% चढ़ा। ब्रेंट का भाव $70 के पार निकला

Stocks to Watch: सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी, इन स्टॉक्स पर रखें नजर

आशीष चतुर्वेदी की टीम

1) NTPC GREEN (GREEN)

कंपनी का मुनाफा 139 करोड़ रुपये से बढ़कर 220 करोड़ रुपये हो गया

2) Indusind bank (RED)

सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 2710 करोड़ रुपये से घटकर 604 करोड़ रुपये रहा। Q1 में NII 5408 करोड़ रुपये से घटकर 4640 करोड़ रुपये रही।

3) Fivestar (RED)

पिछली तिमाही में 23% से घटकर इस तिमाही में AUM ग्रोथ 20% रही। सालाना आधार पर डिस्बर्समेंट 2% और तिमाही आधार पर 12% घटा

4) Lodha Developers (GREEN)

जेफरीज की खरीदारी की सलाह है। ब्रोकरेज ने इसका लक्ष्य 1625 रुपये/शेयर तय किया है

5) Kaynes tech (RED)

इसमें चार्ट में ब्रेकडाउन दिखाई दिया और 12 डे फॉलिंग स्ट्रीक नजर आई

6) Lic housing finance (RED)

इसका चार्ट कमजोर है। लगातार 8 सत्रों से ये लोअर लो हिट कर रहा है

7) Cipla (GREEN)

इसमें 2 दिनों से पॉजिटिव प्राइस वॉल्यूम एक्शन दिख रहा है। स्टॉक 9 महीने के हाई पर पहुंचा है

8) MCX (RED)

कल स्टॉक 4% नीचे गिर कर बंद हुआ। इसमें चार्ट पर क्लियर ब्रेकडाउन देखने को मिला

9) Bsoft (RED)

आईटी में इसका चार्ट सबसे कमजोर नजर आ रहा है। लगातार 8 सत्रों से ये लोअर लो हिट कर रहा है

10) Manappuram Finance (RED)

इसमें चार्ट पर टॉप्पिंग पैटर्न बना है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।