Today's Morning Trades: आज इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार 20 अगस्त को बाजार बढ़त के साथ खुला। बाजार की शुरुआत के तुरंत बाद निफ्टी करीब 65 प्वाइंट चढ़कर 24637 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। इसमें करीब 0.26 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला। वहीं सेंसेक्स करीब 226 अंक ऊपर नजर आया। इसमें तकरीबन 0.28 परसेंट का उछाल दिखाई दिया। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 266 अंक या 046 परसेंट ऊपर 58027.50 के स्तर पर दिखाई दिया। निफ्टी आईटी इंडेक्स भी 0.56 परसेंट की बढ़त पर कारोबार करता दिखा। बाजार की शुरुआत में 1528 स्टॉक्स में तेजी जबकि 207 स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज पर बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें दिन भर एक्शन दिख सकता है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Sun Pharma
प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें सन फार्मा का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 1762 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1800 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 1750 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - DRL
मानस जायसवाल ने आज के लिए फार्मा सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि डॉ रेड्डीज का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 6957 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 7075 रुपये का लक्ष्य देखने मिलेगा। इसमें 6910 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की भी सलाह उन्होंने दी।
Arihant Capital Markets की कविता जैन का आज का इंट्राडे स्टॉक - Divis Lab
कविता जैन ने बाजार खुलते ही डिवीज लैब के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि ये स्टॉक आज चढ़कर 4750 से 4800 रुपये तक जा सकता है। इसमें 4690 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसके साथ ही इसमें 4660 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - Eicher Motors
राजेश सातपुते ने आज के लिए ऑटो सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि आयशर मोटर्स का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 4871 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 5000 रुपये का लक्ष्य देखने मिलेगा। इसमें 4830 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की भी सलाह उन्होंने दी।
Axis Securities के राजेश पालवीय का आज का इंट्राडे स्टॉक - Persistent Systems
राजेश पालवीय ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में परसिस्टेंट सिस्टम्स पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर सकती है। इसमें 4964 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये स्टॉक 5020 से 5040 रुपये के लेवल तक चढ़ सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड लिहाज से इसमें 4910 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - Hero Motocorp
आशीष बहेती ने आज कमाई के लिए हीरो मोटो कॉर्प के स्टॉक में खरीदारी करवाई। उन्होंने कहा कि इसमें 5276 रुपये के आस-पास खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 5170 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाकर ट्रेड लेने पर इसमें 5370 से 5450 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)