Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- PRUDENT CORPORATE ADVISORY पर एक एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि रमेशचंद्र चिमनलाल शाह ने कंपनी के 6.12 लाख शेयर बेचे हैं। संजय रमेशचंद्र शाह ने 4.12 लाख शेयर बेचे हैं। सोसाइटी जनरल ने 2.75 लाख शेयर खरीदे हैं

अपडेटेड Aug 20, 2024 पर 9:15 AM
Story continues below Advertisement
HCL TECH पर दूसरे एक्सपर्ट ने RED सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि प्रतीक अग्रवाल ने कंपनी के CFO पद से इस्तीफा दिया

Top 20 Stocks Today- चीन में डिमांड घटने की आशंका और गाजा सीजफायर वार्ता से कच्चे तेल में गिरावट देखने को मिली। ब्रेंट का भाव 2 परसेंट फिसलकर 78 डॉलर के नीचे आया। उधर रिकॉर्ड रैली के बाद गोल्ड में भी नरमी देखने को मिली। इसकी वजह से आज इन ऑयल मार्केटिंग, पेंट कंपनियों के साथ ही गोल्ड लोने देने वाली कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए BEML और GENUS POWER सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) INDUSIND BANK (Green)

नई सब्सिडियरी के जरिए MF बिजनेस चलाने के लिए RBI की मंजूरी मिली


2) HINDUSTAN ZINC (Green)

FY25 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर बोर्ड बैठक आज होगी

3) HUBTOWN (Green)

कंपनी ने गिरवी रखे 8.19 लाख शेयर छुड़वाए लिहाजा शेयर में तेजी संभव है

4) NUCLEUS SOFTWARE (Green)

शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर 22 अगस्त को बोर्ड बैठक करेगा

5) SEQUENT SCIENTIFIC (Green)

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन से प्री-क्वालिफिकेशन मंजूरी मिली। Albendazole API के लिए प्री-क्वालिफिकेशन मंजूरी मिली

6) SAI SILKS (KALAMANDIR) (Green)

सरस्वती साड़ी डिपो की आज लिस्टिंग होगी लिहाजा शेयर में तेजी संभव है। सरस्वती साड़ी डिपो का IPO 107.5 गुना सब्सक्राइब हुआ जिसकी लिस्टिंग आज है

7) ETHOS (Red)

महेन डिस्ट्रीब्यूशन ने 1.60 लाख शेयर बेचे। बंधन म्यूचुअल फंड ने 1.60 लाख शेयर खरीदे हैं

8) PRATAAP SNACKS (Red)

राजेश कुमार मेहता ने 1.85 लाख शेयर 856.38 रुपये के भाव पर बेचे हैं

9) PRUDENT CORPORATE ADVISORY (Red)

रमेशचंद्र चिमनलाल शाह ने 6.12 लाख शेयर बेचे। संजय रमेशचंद्र शाह ने 4.12 लाख शेयर बेचे। सोसाइटी जनरल ने 2.75 लाख शेयर खरीदे हैं

10) ZAGGLE PREPAID OCEAN SERVICES (Red)

जुजू सॉफ्टवेयर सर्विसेज LLP ने 48.99 लाख शेयर बेचे हैं

Trade setup for today : बाजार में कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद, निफ्टी के लिए 24400-24300 पर नजर आ रहा सपोर्ट

नीरज वाजपेयी की टीम

1- MARUTI (Red)

कमजोर बिक्री के आंकड़ों की आशंका के मद्देनजर दबाव संभव है

2-M&M (Red)

कमजोर बिक्री के आंकड़ों की आशंका के मद्देनजर ऑटो शेयरों में दबाव संभव है

3-TATA MOTORS (Red)

कमजोर बिक्री के आंकड़ों की आशंका के मद्देनजर ऑटो शेयरों में दबाव संभव है। DVR के शेयर इक्विटी में बदलने के लिए रिकॉर्ड डेट 1 सितंबर तय की

4- KEI INDUSTRIES (Green)

UBS की खरीदारी की सलाह है। इसका लक्ष्य बढ़ाकर 6150 रुपये/शेयर तय किया है

5-POLYCAB (Green)

UBS की खरीदारी की सलाह है। इसका लक्ष्य बढ़ाकर 8550 रुपये/शेयर तय किया है

6-ANDHRA PAPER (Green)

बोर्ड ने स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी, रिकॉर्ड डेट 11 सितंबर तय की गई

7-INTERGLOBE AVIATION (Green)

क्रूड का भाव 1 दिन में 2% से ज्यादा गिरा। ब्रेंट का भाव $78 के नीचे फिसला

8-BPCL (Green)

क्रूड का भाव 1 दिन में 2% से ज्यादा गिरा। ब्रेंट का भाव $78 के नीचे फिसला

9) HCL TECH (RED)

प्रतीक अग्रवाल ने कंपनी के CFO पद से इस्तीफा दिया। 6 सितंबर से मैनेजमेंट बदलाव लागू होंगे। कंपनी ने शिव वालिया को नया CFO नियुक्त किया

10) ZOMATO (RED)

Antfin Singapore 1.54% हिस्सा बेच सकती है। ब्लॉक डील का साइज करीब 41 करोड़ डॉलर है। डील के लिए फ्लोर प्राइस 251.6 रुपये/शेयर है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।