Credit Cards

Trade setup for today : बाजार में कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद, निफ्टी के लिए 24400-24300 पर नजर आ रहा सपोर्ट

Trade setup : बाजार जानकारों का कहना है कि जब तक निफ्टी 24,500-24,550 जोन से ऊपर बना रहता है, तब तक आने वाले सत्रों में कंसोलीडेशन के बीच 24,700-24,800 की ओर बढ़ने की संभावना है। निफ्टी के लिए 24,400-24,300 के रेंज में सपोर्ट बने रहने की उम्मीद है

अपडेटेड Aug 20, 2024 पर 8:31 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 19 अगस्त को गिरकर 1.17 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.31 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है

Trade setup : निफ्टी ने कल 19 अगस्त को दिन की शुरुआत करीब 100 अंकों की बढ़त के साथ की लेकिन कारोबारी सत्र के अधिकांश समय में यह कंसोलीडेट ही होता रहा। कारोबारी सत्र के अंत में यह हल्की बढ़त के साथ सपाट बंद हुआ। अह जब तक इंडेक्स 24,500-24,550 के ऊपर बना रहेगा तब तक आने वाले सत्रों में कंसोलीडेशन के बीच 24,700-24,800 की ओर बढ़ने की संभावना बनी हुआ है। जबकि नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 24,400-24,300 के जोन में सपोर्ट दिख रहा है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल


Image119082024

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,534, 24,507 और 24,462

पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 24,622, 24,650 और 24,694

बैंक निफ्टी

Image219082024

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 50,630, 50,735, और 50,905

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 50,290, 50,185, और 50,016

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 51,077, 51516

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट : 49,727, 48,866

कॉल ऑप्शन डेटा

Image619082024

वीकली बेसिस पर 25,000 की स्ट्राइक पर 91.73 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

पुट ऑप्शन डेटा

Image719082024

24,000 की स्ट्राइक पर 58.46 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

Image319082024

इंडिया VIX

Image519082024

कल लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में वोलैटिलिटी में और गिरावट आई। वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया विक्स सभी शॉर्ट-से-लॉन्ग अवधि के अहम मूविंग एवरेज से नीचे चला गया। इसलिए, रुझान तेजड़ियों के पक्ष में रहने की संभावना है। फीयर इंडेक्स इंडिया VIX, 14.4 के स्तर से 0.61 फीसदी गिरकर 14.32 पर आ गया।

Stock Market Live Update:ग्लोबल बाजारों से मिल रहा संकेत, मजबूत हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

हाई डिलिवरी ट्रेड

Image1419082024

यहां वे स्टॉक दिए गए हैं जिनमें डिलीवरी ट्रेड का सबसे बड़ा हिस्सा देखने को मिला। डिलीवरी का बड़ा हिस्सा स्टॉक में निवेशको (ट्रेडिंग के विपरीत) की रुचि को दर्शाता है।

62 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

Image1019082024

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 62 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला

17 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

Image1119082024

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 17 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली।

51 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

Image1219082024

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 51 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।

55 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

Image1319082024

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 20 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।

पुट कॉल रेशियो

Image419082024

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 19 अगस्त को गिरकर 1.17 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.31 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: बलरामपुर चीनी मिल्स, बिरलासॉफ्ट, हिंदुस्तान कॉपर

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: आरती इंडस्ट्रीज, आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल, बंधन बैंक, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, जीएनएफसी, ग्रैन्यूल्स इंडिया, इंडिया सीमेंट्स, इंडियामार्ट इंटरमेश, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस, एनएमडीसी, पीरामल एंटरप्राइजेज, पंजाब नेशनल बैंक, आरबीएल बैंक, सेल, सन टीवी नेटवर्क

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: बायोकॉन

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।