Global Market: गिफ्ट निफ्टी में हल्की नरमी देखने को मिल रही है। एशिया भी mixed है। वहीं अमेरिकी INDICES में कल बढ़त रही। डाओ जोंस में 400 प्वाइंट से ज्यादा का उछाल आया।S&P500, नैस्डेक ने अंडरपरफॉर्म किया। कल टेक शेयरों में दबाव देखने को मिला। Bitcoin में लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रही।Bitcoin का भाव 93000 डॉलर के पार निकला।
सभी 7 बड़े टेक शेयरों में कल गिरावट देखने को मिली। सिर्फ अल्फाबेट के शेयर में तेजी दिखी जबकि माइक्रोसॉफ्ट में 2.5% की गिरावट रही। कुछ AI प्रोडक्ट की मांग घटने की रिपोर्ट आई। हालांकि माइक्रोसॉफ्ट ने रिपोर्ट से इनकार किया।
करीब 90% लोगों को दरें घटने की उम्मीद है । ब्याज दरों में 0.25% कटौती है उम्मीद है । 10 दिसंबर को फेड दरों पर फैसला लेगा।
कंपनियां बढ़ा रही गाइडेंस?
US में रिटेल कंपनियां गाइडेंस बढ़ा रही हैं। वॉलमार्ट ने नतीजों के दौरान गाइडेंस बढ़ाया। अमेरिकन ईगल ने पूरे साल का गाइडेंस बढ़ाया। अमेरिकन ईगल ने छुट्टियों के मौसम की अच्छी शुरुआत की है।
2025 में FOMC की अंतिम बैठक है। दरें घटाने पर फेड सबसे ज्यादा बंटा है। पहली बार कटौती पर इतना विभाजन देखने को मिला। 2026 के लिए झलक भी मिलने की उम्मीद है 2026 के लिए आर्थिक अनुमान की उम्मीद है। नॉर्थलाइट AMC ने कहा कि कटौती पर असहमति तो होगी। दरों में 0.25% कटौती की उम्मीद है।
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 49.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.37 फीसदी की बढ़त के साथ 50,550.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.10 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.15 फीसदी गिरकर 27,751.54 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 25,801.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट फ्लैट नजर आ रहा है।