Closing Bell:सेंसेक्स 378 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,650 के पार हुआ बंद
फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। जबकि मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी बैंक इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। आज के कारोबार में IT, फार्मा शेयरों में खरीदारी रही। ऑटो, PSE, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। हालांकि FMCG इंडेक्स हल्की गिरावट पर बंद हुए।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 378.18 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 80,802.86 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 100.80 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 24,673.45 के स्तर पर बंद हुआ।
SBI Life Insurance, HDFC Life, Bajaj Finserv, Shriram Finance और IndusInd Bank गेनर रहें। वहीं ONGC, Bharti Airtel, Adani Enterprises, Cipla और Apollo Hospitals लूजर रहें।
एफएमसीजी को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंड़ेक्स हरे निशान में बंद हुए। बैंक, हेल्थकेयर , आईटी, मेटसल, पावर इंडेक्स 0.5-1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।