Get App

Top Intraday Calls: बाजार खुलने के तुरंत बाद छह दिग्गजों ने इन 6 स्टॉक्स पर खेला दांव, आज इंट्राडे में इनमें दिखेगा जोरदार एक्शन

Dalmia Bharat के स्टॉक पर prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक बताते हुए कहा कि आज के बाजार के हिसाब से उन्हें Dalmia Bharat का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसमें 1820 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इस स्टॉक में 1787 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि इसमें 1170 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना की सलाह भी उन्होंने दी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 21, 2025 पर 11:28 AM
Top Intraday Calls: बाजार खुलने के तुरंत बाद छह दिग्गजों ने इन 6 स्टॉक्स पर खेला दांव, आज इंट्राडे में इनमें दिखेगा जोरदार एक्शन
Poonawalla Fincorp पर NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती ने इंट्राडे स्टॉक सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 324 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये स्टॉक 329-335 रुपये के लेवल तक चढ़ सकता है

Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार 21 जनवरी को बाजार मजबूती के साथ खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 76.44 अंक या 0.10 प्रतिशत ऊपर 77149.88 के स्तर पर नजर आया। निफ्टी 64.15 अंक या 0.27 प्रतिशत चढ़ कर 23408.95 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1186 शेयर बढ़े। जबकि 391 शेयर गिरे। निफ्टी पर अपोलो हॉस्पिटल्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, सिप्ला, हिंडाल्को और टीसीएस के शेयर प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि ओएनजीसी, ट्रेंट, एनटीपीसी, अदाणी एंटरप्राइजेज, कोटक महिंद्रा बैंक और एसबीआई लाइफ के स्टॉक्स प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Dalmia Bharat

प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें डालमिया भारत का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 1787 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1820 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 1170 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।

Motilal Oswal की शिवांगी सरडा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Apollo Hospitals

सब समाचार

+ और भी पढ़ें