Credit Cards

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Top 20 Stocks Today- MCX पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q3 में सालाना आधार पर कंपनी घाटे से मुनाफे में आई। सालाना आधार पर कंपनी को Q3 में 5.4 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 160 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। तीसरी तिमाही में आय 191.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 301.4 करोड़ रुपये रही

अपडेटेड Jan 21, 2025 पर 9:44 AM
Story continues below Advertisement
BAJAJ FINSERV पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि चार्ट्स पर बुलिश फ्लैग ब्रेकआउट देखने को मिला लिहाजा शेयर में तेजी की उम्मीद है

Top 20 Stocks Today- डोनाल्ड ट्रंप के दूबारा राष्ट्रपति बनने के बाद मेटल की चमक बढ़ी। कॉपर और सोन-चांदी में खरीदारी लौटती हुई दिखी। दूसरी तरफ क्रूड में नरमी देखने को मिली। क्रूड का भाव एक दिन में 1.50% से ज्यादा गिरा। ब्रेट का भाव $80 के नीचे फिसला। इसकी वजह से आज इन ऑयल एंड गैस कंपनियों के साथ अन्य मेटल कंपनियों के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए MCX और BAJAJ FINSERV सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) MCX (GREEN)

सालाना आधार पर Q3 में कंपनी घाटे से मुनाफे में आई। सालाना आधार पर कंपनी को Q3 में 5.4 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 160 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। Q3 में आय 191.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 301.4 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA मार्जिन 64% रही


2) LANDMARK CARS (GREEN)

अहमदाबाद, कोलकाता में नई MG डीलरशिप की मंजूरी मिली है। JSW MG मोटर से डीलरशिप की मंजूरी मिली

3) CIPLA (GREEN)

कंपनी के गोवा प्लांट को USFDA से 1 आपत्ति मिली। गोवा के मेडिस्प्रे लैब को फॉर्म 483 के साथ 1 आपत्ति जारी की है। इस प्लांट की जांच 14 से 20 जनवरी के बीच हुई थी

4) BALRAMPUR CHINI MILLS (GREEN)

सरकार ने 10 लाख टन चीनी एक्सपोर्ट को मंजूरी दी

5) VEDANTA (GREEN)

फिच ने वेदांत रिसोर्स की रेटिंग बढ़ाकर 'B+' की और इसका आउटलुक स्टेबल रखा है

6) OBEROI REALTY (GREEN)

सालाना आधार पर Q3 में मुनाफा 360.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 618.4 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 1,053.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,411 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 509.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 856 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA मार्जिन 48.4% से बढ़कर 60.7% रही

7) IREDA (GREEN)

बजट से पहले सरकार हरित वित्तपोषण को बढ़ावा देने के प्रस्तावों पर विचार कर रही है। सरकार केंद्रीय बजट में क्रेडिट गारंटी फंड की घोषणा कर सकती है

8) THYROCARE TECHNOLOGIES (GREEN)

कंपनी की पैरेंट कंपनी द्वारा आईपीओ लाने की योजना है। एक रिपोर्ट के मुताबिक PharmEasy अगले महीने बोर्ड के साथ अपनी आईपीओ रणनीति पर औपचारिक रूप से चर्चा कर सकती है

9) CAN FIN HOMES (GREEN)

ये स्टॉक ब्रोकरेज के रडार है। मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट तो जेफरीज ने इस पर बाय कॉल दी है

10) OIL INDIA (GREEN)

ट्रंप के दुबारा राष्ट्रपति बनने के बाद ब्रेंट में नरमी देखने को मिली है

निफ्टी में पहले और दूसरे बेस को खरीदारी के लिए करें इस्तेमाल, जानें आज ट्रेडिंग के लिए Base Levels

वीरेंद्र कुमार की टीम

1. BIOCON (GREEN)

शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ

2. SYNGENE (GREEN)

शेयर 200DEMA के पार निकला। शेयर में तेजी जारी रहने की उम्मीद है

3. BAJAJ FINSERV (GREEN)

चार्ट्स पर बुलिश फ्लैग ब्रेकआउट देखने को मिला लिहाजा शेयर में तेजी की उम्मीद है

4. DIVIS LAB (GREEN)

शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ

5. DIXON (GREEN)

शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ

6. ONGC (GREEN)

शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ

7. VARUN BREVARAGED (Red)

मई 2024 के बाद पहली बार शेयर ने बेस को तोड़ा है। शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के नीचे बंद हुआ

8. AARTI IND (GREEN)

शेयर का भाव 50DEMA के पार निकला। इसमें तेजी जारी रहने की उम्मीद है

9. LUPIN (GREEN)

दो दिन की तेजी अब शेयर में 100DEMA, 2080-2100 A बेस से उलटफेर को दर्शा रहा है

10. HAL (GREEN)

शेयर 200DEMA के ऊपर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी जारी रहने की उम्मीद है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।