Credit Cards

निफ्टी में पहले और दूसरे बेस को खरीदारी के लिए करें इस्तेमाल, जानें आज ट्रेडिंग के लिए Base Levels

Bank Nifty पर राय देते हुए वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इंडेक्स में पहले रेजिस्टेंस के नीचे कमजोरी आ सकती है। इसमें शॉर्ट पर फोकस करें। इसमें 49288 का स्तर पार हुआ तो 49470/49627 जोन तक जा सकते हैं। पहला और बड़ा रेजिस्टेंस अहम रिवर्सल प्वाइंट्स है और इसमें शॉर्ट के लिए तैयार रहें। शॉर्ट ट्रेड को पहले और दूसरे बेस पर चेक करना चाहिए

अपडेटेड Jan 20, 2025 पर 8:34 AM
Story continues below Advertisement
Nifty पर वीरेंद्र कुमार ने कहा कि उन्होंने कहा कि जब तक 23031 स्क्रीन पर है, इस मुश्किल भरे जोन में पहले और दूसरे बेस को खरीदारी के लिए इस्तेमाल करें

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस 23283-23327 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 23283-23327 के लेवल पर नजर आ रहा है। इसमें पहला बेस 23119-23169 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा बेस 22966/23021-23083 के लेवल पर दिख रहा है। उन्होंने कहा कि दूसरे बेस के पास खरीदारी ने रिवॉर्ड दिया और इसकी क्लोजिंग भी न्यूट्रल रही। निफ्टी IT, प्राइवेट बैंकों के दबाव को अकेला RIL झेल रहा था। FIIs की अब भी कैश में भारी बिकवाली दिखी। इंडेक्स भी शॉर्ट किया। FIIs के नेट शॉर्ट अब रिकॉर्ड 3.26 लाख तक पहुंचे।

उन्होंने कहा कि निफ्टी में 23200/23300/23400/23500 जोन में भारी कॉल राइटिंग दिख रही है। इसका 10 DEMA 23390 पर नजर आ रहा है। जहां तक बात बेस की है सिर्फ 23000 पर भारी पुट राइटिंग मतलब 23021-23082 पर नजर आई है। इस मुश्किल भरे जोन में पहले और दूसरे बेस को खरीदारी के लिए इस्तेमाल करें। जबतक 23031 स्क्रीन पर है

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि आज के लिए और गैपअप के बाद पहला रजिस्टेंस (23283/23327) पर है। पहला रेजिस्टेंस पार हुआ तो 23390 के मुश्किल जोन में पहुंच सकते हैं। पहले और दूसरे रेजिस्टेंस पर ट्रेड चेक करें/शॉर्ट करें। इंडेक्स यहां से घूम सकता है। अभी 23021-23082 से 23390/23428 के ट्रेड जोन पर फोकस करना चाहिए।


Trade setup for today : निफ्टी सभी अहम मूविंग एवरेज के नीचे, जारी रह सकता है कंसोलीडेशन

बैंक निफ्टी पर रणनीति

बैंकिंग इंडेक्स पर रणनीति बताते हुए वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस 48836-49061 पर दिख रहा है। इसमें बड़ा रेजिस्टेंस 49288 (10DEMA)-49470/627 के लेवल पर नजर आ रहा है। इसमें पहला बेस 48241-48431 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा बेस 47929-48111 के स्तर पर दिख रहा है।

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को साफ चेताया था, पहला बेस टूटा तो दूसरे तक फिसल सकते हैं। सभी प्राइवेट बैंकों में शॉर्ट बने long unwinding दिखी और एक्सिस बैंक का शेयर टूट गया। PSUs नहीं टूट रहे हैं। इसमें 49000 सबसे एक्टिव कॉल राइटर्स का जोन दिख रहा है। इसमें कोई शक नहीं है इंडेक्स काफी ओवरसोल्ड जोन में है। पहले रेजिस्टेंस तक मजबूती में भाग नहीं लेगा।

वीरेंद्र ने कहा कि इंडेक्स में पहले रेजिस्टेंस के नीचे कमजोरी आ सकती है। इसमें शॉर्ट पर फोकस करें। पहले रेजिस्टेंस के ऊपर 10 DEMA 49288 को टेस्ट कर सकता है। इसमें 49288 का स्तर पार हुआ तो 49470/49627 जोन तक जा सकते हैं। पहला और बड़ा रेजिस्टेंस अहम रिवर्सल प्वाइंट्स है और इसमें शॉर्ट के लिए तैयार रहें। शॉर्ट ट्रेड को पहले और दूसरे बेस पर चेक करें।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।