Get App

सिर्फ 4 दिनों में दो एक्सपर्ट ने कमाया 7% से ज्यादा का रिटर्न, जानें आज कौन से 5 स्टॉक्स पर सभी एक्सपर्ट्स ने खेला दांव

Hudco पर मंत्री फिनमार्ट के अरूण कुमार मंत्री ने 61.2 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 69 रुपये के लक्ष्य के लिए 59 रुपये पर स्टॉपलॉस लगा कर खरीदारी करें। Zensar पर LKP सिक्योरिटिज के रूपक डे ने 405 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 465 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 02, 2023 पर 12:29 PM
सिर्फ 4 दिनों में दो एक्सपर्ट ने कमाया 7% से ज्यादा का रिटर्न, जानें आज कौन से 5 स्टॉक्स पर सभी एक्सपर्ट्स ने खेला दांव
Nykaa पर कोटक सिक्योरिटिज के अमोल अठावले ने 130.55 रुपये के लेवल पर 140 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में हफ्ते के पांचवें कारोबारी दिन 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते मंत्री फिनमार्ट के अरूण कुमार मंत्री, LKP सिक्योरिटिज के रूपक डे और कोटक सिक्योरिटिज के अमोल अठावले के बीच मुकाबला हो रहा है। इस खेल में कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर अरूण कुमार मंत्री के सुझाये स्टॉक्स ने 8.5% का रिटर्न दिया। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर रूपक डे के सुझाये स्टॉक्स ने 7.7% का निगेटिव रिटर्न दिया। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर अमोल अठावले के सुझाये स्टॉक्स ने 1.2% का रिटर्न दिया।

KHILADI TOP TRADES

चौथे कोराबारी दिन की अरूण कुमार मंत्री की टॉप कॉल Sobha रही जिसने 6.5% का रिटर्न दिया

चौथे कोराबारी दिन की रूपक डे की टॉप कॉल Can Fin Homes रही जिसने 2% का रिटर्न दिया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें