सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे निवेशकों को शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और उनको मुनाफा हो सके। इसके साथ ही बताते हैं कि इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है। आज ब्रोकरेज हाउसेज ने प्रेस्टीज एस्टेट, ट्रेंट, एमसीएक्स, बजाज फाइनेंस और ग्रोसिम पर अपना दांव लगाया है। प्रेस्टीज एस्टेट पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। जबकि ट्रेंट पर इन्होंने इक्वल वेट रेटिंग दी है। वहीं बजाज फाइनेंस को जेफरीज ने फाइनेंस सेक्टर से अपना सबसे पसंदीदा पिक बताया है।
MORGAN STANLEY ON PRESTIGE ESTATES
मॉर्गन स्टैनली ने प्रेस्टीज एस्टेट पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 524 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी आवासीय मांग पर सकारात्मक बनी हुई है। बंगलुरू के अतिरिक्त बाजारों से योगदान बढ़ना चाहिए
मॉर्गन स्टैनली ने ट्रेंट इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1381 रुपये तय किया है। कंपनी का स्टैंडअलोन बिजनेस के लिए ग्रोथ रेट मजबूत है। मार्जिन में सुधार नजर आ रहा है। जबकि FCF सकारात्मक रहा है। Zudio Stores के लिए स्टोरों की संख्या में वृद्धि मजबूत है जबकि Westside Store के खुलने की गति धीमी है। कंसोलिडेटे आधार पर FCF नकारात्मक बना हुआ है।
मॉर्गन स्टैनली ने एमसीएक्स पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1125 रुपये तय किया है। मई 2023 में ADTV (Futures + 50% options) मासिक आधार पर 16% ऊपर था।
JEFFERIES ON BAJAJ FINANCE
बजाज फाइनेंस पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग बनाये रखी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 7280 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 8310 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इन्हें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 23-26 में लोन में 27% का अच्छा सीएजीआर देखने को मिल सकता है। उन्होंने कहा कि फाइनेंस सेक्टर से ये उनका टॉप पिक है।
मॉर्गन स्टैनली ने ग्रासिम पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने शेयर का लक्ष्य 1910 रुपये प्रति शेयर तय किय है। उनका कहना है कि कंपनी प्रिफरेंशियल इश्यू के जरिए AB Cap में 1250 रुपये का निवेश करेगी। AB Cap में निवेश की घोषणा अनपेक्षित है लेकिन इस समय इसका कोई असर नहीं दिख रहा है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)