Credit Cards

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

ADITYA BIRLA CAPITAL पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। बोर्ड से प्रोमोटर्स को शेयर जारी कर रकम जुटाने की मंजूरी मिली। कंपनी के 1250 करोड़ रुपये के शेयर 165 रुपये/शेयर के भाव पर जारी होंगे। 1000 करोड़ रुपये के शेयर ग्रासिम को जारी होंगे। जबकि 250 करोड़ रुपये के शेयर सूर्यकांत इनवेस्टमेंट को जारी होंगे

अपडेटेड Jun 02, 2023 पर 9:32 AM
Story continues below Advertisement
ASTRA ZENECA पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। कंपनी को Tremelimumab इंपोर्ट के लिए CDSCO की मंजूरी मिली
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    क्रूड ने OPEC PLUS देशों की बैठक से पहले उछाल मारा है। क्रूड के भाव 3% चढ़कर 74 डॉलर के पार पहुंच गये। इसके साथ ही पीली धातु यानी कि सोने में भी करीब 1% की मजबूती नजर आई है। लिहाजा आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के स्टॉक्स पर नजरें रहेगी। इसके साथ ही गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों पर फोकस रहेगा। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ADITYA BIRLA CAPITAL और ASTRA ZENECA सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    आशीष वर्मा की टीम

    1. ADITYA BIRLA CAPITAL (Green)

    प्रोमोटर्स को शेयर जारी कर रकम जुटाने को बोर्ड की मंजूरी मिली। 165 रुपये/शेयर के भाव पर 1250 करोड़ रुपये के शेयर जारी होंगे। ग्रासिम को 1000 करोड़ रुपये के, सूर्यकांत इनवेस्टमेंट को 250 करोड़ रुपये के शेयर जारी होंगे


    2. INFO EDGE (Red)

    Allcheckdeals का भारत में निवेश प्रभावित हआ। 4B नेटवर्क की 288 करोड़ रुपये की फंडिग भी प्रभावित हुई। कैश बर्न और लिक्विडिटी इश्यू के कारण दिक्कत हुई। Allcheckdeals कंपनी की सब्सिडियरी है। कंपनी ने Deloitte को फॉरेंसिक ऑडिटर नियुक्त किया

    3. COAL INDIA (Green)

    कोल इंडिया के ऑफर फॉर सेल की अच्छी डिमांड रही। पहले दिन कोल इंडिया का इश्यू करीब साढ़े 3 गुना भरा। सरकार कोल इंडिया में डेढ़ परसेंट हिस्सा और बेचेगी। आज से रिटेल निवेशकों के लिए OFS खुल रहा है

    4. PARAS DEFENCE & SPACE TECHNOLOGIES (Green)

    कंपनी ने इजराइल की कॉनकॉर्प प्रिसिजन टेक्नोलॉजी के साथ करार किया। इलेक्ट्रो ऑप्टिक/इंफ्रारेड सिस्टम के उत्पादन के लिए करार किया

    5. ASTER DM HEALTHCARE (Green)

    कंपनी ने पद्मावती मेडिकल फाउंडेशन के साथ करार किया। हॉस्पिटल ऑपरेशन और मैनेजमैंट के लिए करार किया

    6. MTAR TECHNOLOGIES (Green)

    Societe Generale ने 4.1 लाख शेयर खरीदे

    7. RATEGAIN TRAVEL TECHNOLOGIES (Green)

    AB SUN LIFE MF ने 25.34 लाख शेयर खरीदे।Societe Generale ने 9.11 लाख शेयर खरीदे

    8. NHPC (Green)

    नेपाल की कंपनी विद्युत उत्पादन के साथ कंपनी ने MoU साइन किया। फुकोट कर्णाली HE प्रोजेक्ट के लिए MoU साइन किया

    9. EICHER MOTORS (Green)

    मई में कंपनी के बिक्री आंकड़े अच्छे रहे हैं

    10. SWARAJ ENGINES (Green)

    नए प्रोडक्ट लॉन्च को लेकर आज कंपनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है

    Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1-ASTRA ZENECA (Green)

    Tremelimumab इंपोर्ट के लिए CDSCO की मंजूरी मिली

    2-BANK OF MAHARASHTRA (Red)

    5% डिस्काउंट पर बैंक ने QIP लॉन्च की

    3-MOIL (Green)

    सालाना आधार पर मैंगनीज ओर उत्पादन में 43% की बढ़ोतरी हुई। मई में मैंगनीज ओर उत्पादन रिकॉर्ड हाई पर रहा

    4-JSW STEEL (Green)

    JVTPL, वर्धमान इंडस्ट्रीज की JSCPL में मर्जर को मंजूरी मिली। NCLT से मर्जर की मंजूरी मिली

    5-SAIL (Green)

    डॉलर इंडेक्स 104 के नीचे फिसला। डॉलर इंडेक्स 8 दिनों के निचले स्तरों पर पहुंचा। डॉलर का भाव 2 महीनों की ऊंचाई से लुढ़का

    6-TATA STEEL (Green)

    डॉलर इंडेक्स 104 के नीचे फिसला। डॉलर इंडेक्स 8 दिनों के निचले स्तरों पर पहुंचा। डॉलर का भाव 2 महीनों की ऊंचाई से लुढ़का

    7-FUSION MICRO (Green)

    कंपनी पर CRISIL की REPORT से स्टॉक में तेजी नजर आ सकती है

    8-FIVE STAR (Green)

    कंपनी पर CRISIL की REPORT से स्टॉक में तेजी नजर आ सकती है

    9-M&M FINANCE (Green)

    कंपनी पर CRISIL की REPORT से स्टॉक में तेजी नजर आ सकती है

    10-MANAPPURAM FINACE (Green)

    कंपनी पर CRISIL की REPORT से स्टॉक में तेजी नजर आ सकती है

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।