Credit Cards

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup:18500 की स्ट्राइक पर 1.02 करोड़ का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 18500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 23 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 18600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली

अपडेटेड Jun 02, 2023 पर 10:09 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup:01 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 71.07 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 488.93 करोड़ रुपए की खरीदारी की

Trade setup: 01 जून को बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही। बैंकिंग और फइनेंशियल शेयरों में गिरावट के चलते सेंसेक्स-निफ्टी 0.30 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 194 अंक गिरकर 62,429 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 47 अंक गिरकर 18488 पर बंद हुआ। निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर एक बेयरिश बेल्ट होल्ड प्रकार का पैटर्न बनाया। ये एक बियरिश रिवर्सल पैटर्न है। लेकिन अगले सत्र में इसकी पुष्टि की जरूरत है। कल के कारोबार में भी छोटे-मझोले शेयरों ने दिग्गजों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में क्रमश: 0.15 फीसदी और 1.02 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

कोटक सिक्योरिटीज के हेड ऑफ रिसर्च-डेरिवेटिव्स के सहज अग्रवाल ने कहा कि निफ्टी 18150 पर ट्रेंड सपोर्ट के साथ तेजी के मूड में बना हुआ है। जब तक निफ्टी इस स्तर को बनाए रखता है, उम्मीद है कि यह तेजी 18800-19000 की ओर जारी रहेगी। शॉर्ट टर्म में निफ्टी के लिए 18400-18450 पर सपोर्ट है। हालांकि ये ट्रेंड लेवल के टूटने से अस्थिरता बढ़ सकती है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।


इस साल आईटी कंपनियों में दिखेगी तेजी, ऑटो और एनबीएफसी भी दिखाएंगे दम

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18467 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 18439 और 18395 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18555 फिर 18582 और 18627 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 43711और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 43599 और 43418 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 44073 फिर 44185 और 44366 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

साप्ताहिक आधार पर 18500 की स्ट्राइक पर 1.02 करोड़ का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 18500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 23 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 18600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

18400 की स्ट्राइक पर 64.45 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 17700 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 82200 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 18500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Ramco Cements,NMDC,UPL,HDFC और NTPC के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

51 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 51 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Anappuram Finance, India Cements, Voltas, Bajaj Auto और Apollo Hospitals Enterprise के नाम शामिल हैं।

43 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 43 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें ABB India, Torrent Pharmaceuticals, TVS Motor Company, Cummins India और Samvardhana Motherson International के नाम शामिल हैं।

44 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 44 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Coal India, City Union Bank, Dr Lal PathLabs, Kotak Mahindra Bank और Navin Fluorine International के नाम शामिल हैं।

51 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 51 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Indian Hotels, Mahanagar Gas, Sun Pharmaceutical Industries, Indus Towers और Sun TV Network के नाम शामिल हैं।

FII और DII आंकड़े

01 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 71.07 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 488.93 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

02 जून को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।