ये 9 स्टॉक्स आज निवेशकों की करायेंगे दमदार कमाई, सिर्फ 3 दिन में एक एक्सपर्ट ने कमाया 12% रिटर्न
Kalyan Jewellers पर Sharekhan के जतिन गेडिया ने 113 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 125 रुपये के लक्ष्य के लिए 110 रुपये पर स्टॉपलॉस लगा कर खरीदारी करें। PCBL पर Yes सिक्योरिटिज के अमित त्रिवेदी ने 142 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 160 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा
सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते Sharekhan के जतिन गेडिया, Yes सिक्योरिटिज के अमित त्रिवेदी और मार्केट एक्सपर्ट राजन शाह के बीच मुकाबला हो रहा है। इस खेल में कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर जतिन गेडिया के सुझाये स्टॉक्स ने 12% का रिटर्न दिया। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर अमित त्रिवेदी के सुझाये स्टॉक्स ने 2.4% का रिटर्न दिया। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर राजन शाह के सुझाये स्टॉक्स ने 0.3% का निगेटिव रिटर्न दिया।
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
Sharekhan के जतिन गेडिया का कमाईवाला स्टॉकः BUY Kalyan Jewellers
जतिन गेडिया ने इसमें 113 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 125 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 110 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
Yes सिक्योरिटिज के अमित त्रिवेदी का कमाईवाला शेयरः BUY PCBL
अमित त्रिवेदी ने इस स्टॉक में 142 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 160 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 135 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
मार्केट एक्सपर्ट राजन शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY CONCOR
राजन शाह ने इस स्टॉक में 685 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 660 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 720 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Sharekhan के जतिन गेडिया का कमाईवाला स्टॉकः BUY Latent View
जतिन गेडिया ने इसमें 342 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 365 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 333 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
Yes सिक्योरिटिज के अमित त्रिवेदी का कमाईवाला शेयरः BUY Piramal Pharma
अमित त्रिवेदी ने इस स्टॉक में 88.05 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 100 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 83 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
मार्केट एक्सपर्ट राजन शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY Aster DM
राजन शाह ने इस स्टॉक में 282 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 275 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 310 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Sharekhan के जतिन गेडिया का कमाईवाला स्टॉकः BUY Sail
जतिन गेडिया ने इसमें 85 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 92 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 83 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
Yes सिक्योरिटिज के अमित त्रिवेदी का कमाईवाला शेयरः BUY Motherson Wiring
अमित त्रिवेदी ने इस स्टॉक में 57.8 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 65 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 56 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
मार्केट एक्सपर्ट राजन शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY EIL
राजन शाह ने इस स्टॉक में 111 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 108 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 120 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
क्या हैं खेल के नियम
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।