कारोबारी हफ्ते के पहले दिन को बाजार में वोलैटिलिटी नजर आई। बेंचमार्क इंडेक्सेस सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो बीएसई, एचएफसीएल, यूनियन बैंक, एंजेल वन और जोमैटो के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि मणप्पुरम फाइनेंस, आरबीएल बैंक, आईआरएफसी, नालको और गोदरेज प्रॉपर्टीज में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। दूसरी तरफ एलटीआई माइंडट्री, फिनिक्स मिल्स, डॉ रेड्डीज, जायडस लाइफ और बाटा के शेयर में शॉर्ट बिल्डअप देखने को मिला। वहीं ल्यूपिन, डालमिया भारत, नवीन फ्लोरीन, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और बजाज फिनसर्व के शेयर में लॉन्ग अनवाइंडिंग नजर आई। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इंफोसिस, बीएसई, एलएंडटी और सीजी पावर के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का सस्ता ऑप्शनः Infosys
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि Infosys के स्टॉक में फरवरी की एक्सपायरी वाली पुट खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 1800 के स्ट्राइक वाली पुट 20.30 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 35 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 12 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः BSE Future
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से BSE के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 5650 से 5700 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 5450 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 5540 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।
Arihant Capital की कविता जैन का चार्ट का चमत्कार शेयरः L&T
Arihant Capital की कविता जैन ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में L&T पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 3279 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 3250 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 3350 से 3400 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
Geojit Financial के गौरांग शाह का मिडकैप फंडा स्टॉकः CG Power
Geojit Financial के गौरांग शाह ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज CG Power के स्टॉक में 586 के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)