Credit Cards

US Tariff : US टैरिफ से टेक्सटाइल को लगा हल्का झटका, भारत आपदा को अवसर में बदलने को तैयार - टेक्सटाइल मिनिस्टर गिरिराज सिंह

Textile Industry : टेक्सटाइल मिनिस्टर गिरिराज सिंह के बयान ने भी टेक्सटाइल शेयरों के बूस्ट किया है। उन्होंने कहा है कि टेक्सटाइल्स की सभी बड़ी कंपनियों से उनकी मुलाकात हो चुकी है। 100 करोड़ रुपए से छोटी कंपनियों से मुलाकात बाकी है। भारत ने हमेशा आपदा को अवसर में बदला है

अपडेटेड Sep 02, 2025 पर 2:57 PM
Story continues below Advertisement
गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि दुनिया के 40 देशों में 590 बिलियन डॉलर का टेक्सटाइल मार्केट है। फ्री ट्रेड एग्रीमेंट जल्द लागू होने की उम्मीद है

Textile Minister Giriraj Singh : आज टेक्सटाइल मिनिस्टर गिरिराज सिंह के बयान से टेक्सटाइल शेयरों के बूस्ट मिला है। उन्होंने कहा है कि टेक्सटाइल्स की सभी बड़ी कंपनियों से उनकी मुलाकात हो चुकी है। 100 करोड़ रुपए से छोटी कंपनियों से मुलाकात बाकी है। भारत ने हमेशा आपदा को अवसर में बदला है। पूरी दुनिया में 800 बिलियन डॉलर का टेक्सटाइल मार्केट है। आज भी US को टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स की सप्लाई जारी है। अतिरिक्त टैरिफ से टेक्सटाइल को हल्का झटका लगा है।

गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि दुनिया के 40 देशों में 590 बिलियन डॉलर का टेक्सटाइल मार्केट है। फ्री ट्रेड एग्रीमेंट जल्द लागू होने की उम्मीद है। भारत की घरेलू टेक्सटाइल डिमांड काफी मजबूत है। भारत का 180 अरब डॉलर का टेक्सटाइल मार्केट है। 180 अरब डॉलर में से सिर्फ 40 अरब डॉलर का ही एक्सपोर्ट करते हैं। सरकार इंडस्ट्री की दिक्कतों का समाधान करेगी।

PLI SCHEME की आवेदन अवधि बढ़ी


टेक्सटाइल सेक्टर के लिए एक और राहत भरी खबर आई है। सरकार ने PLI SCHEME की आवेदन अवधि बढ़ा दी है। अब इस स्कीम के तहत आवेदन करने के लिए 30 सितंबर तक मौका मिलेगा। PLI स्कीम की आवेदन अवधि बढ़ने से आज टेक्सटाइल शेयरों में तेजी देखने को मिली है। गोकलदास एक्सपोर्ट्स 5 फीसदी भागा है। इसके अलावा केपीआर मिल के शेयर लगभग 3 फीसदी चढ़े हैं। रेमंड लाइफस्टाइल के शेयर 3 फीसदी से ज़्यादा चढ़े हैं। जबकि अरविंद फ़ैशन्स के शेयर में लगभग 3 फीसदी की तेजी नजर आ रही है।

ट्रेड डील पर अमेरिका की तरफ से अच्छे संकेत  ने भी भरा जोश

इसके अलावा ट्रेड डील पर अमेरिका की तरफ से अच्छे संकेत मिलने से भी टेक्सटाइल जैसे एक्सपोर्ट ओरिएंटेड शेयरों में तेजी आई है। अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट ने भरोसा जताया है कि वाशिंगटन और नई दिल्ली मौजूदा ट्रेड संबंधी दिक्कतों को सुलझा सकते हैं।

फॉक्स न्यूज़ से बात करते हुए, बेसेंट ने कहा, "मुझे लगता है कि अंततः दो महान देश इस समस्या का समाधान निकाल लेंगे।" उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका ट्रेड वार्ता में धीमी प्रगति अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले अमेरिकी प्रशासन द्वारा टैरिफ बढ़ाने के फैसले के पीछे एक बड़ा कारण है। बेसेन्ट के इस बयान से भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता की उम्मीदें बढ़ गई हैं, जिससे एक्सपोर्ट पर आधारित कपड़ा और झींगा के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।