बीएसई (BSE) की सब्सिडियरी इंडिया आईएनएक्स (India INX) जल्द ही सेंसेक्स के कॉन्ट्रैक्ट्स लाने वाली है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। जानकारी के मुताबिक सेंसेक्स के कॉन्ट्रैक्ट्स इंडिया आईएनएक्स पर मंथली एक्सपायरी के साथ उपलब्ध होंगे। इसके कॉन्ट्रैक्ट हर महीने के आखिरी मंगलवार को एक्सपायर होंगे और इसका सेटलमेंट अमेरिकी डॉलर में होगा। इसका फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट्स बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स के ऊपर होगा। इस कॉन्ट्रैक्ट का मिनिमम टिकट साइज 1 डॉलर होगा यानी कि अगर सेंसेक्स 83000 पर ट्रेड हो रहा है तो एक फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट 83,000 डॉलर का होगा। अभी निफ्टी 50 इंडेक्स को लेकर गिफ्ट निफ्टी में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की सब्सिडियरी एनएसई आईएक्स (NSE IX) फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट ऑफर करती है।

