M-Cap fall in 2025: रुपये की कमजोरी और स्टॉक मार्केट की गिरावट के चलते देश में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर यानी 4 लाख करोड़ डॉलर के नीचे आ गया। ऐसा 14 महीने में पहली बार हुआ है। इस साल 2025 में अब तक दुनिया भर के सबसे अधिक मार्केट कैप भारत का ही कम हुआ है जो दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा स्टॉक मार्केट है। इसके मार्केट कैप में इस साल 18.33 फीसदी की गिरावट आई है। इसके बाद दूसरे स्थान पर जिम्बाब्वे ही जिसके मार्केट कैप में इस साल अब तक 18.3 फीसदी की गिरावट आई और तीसरे स्थान पर आइसलैंड है जिसका मार्केट कैप 18 फीसदी कम हुआ है।
इसकी तुलना में दुनिया के सबसे बड़े स्टॉक मार्केट अमेरिका का मार्केट कैप इस साल 3 फीसदी तो चीन और जापान का 2.2-2.2 फीसदी बढ़ा है। बाकी अहम बाजारों की बात करें तो हॉन्ग कॉन्ग का मार्केट कैप इस साल 1.2 फीसदी, कनाडा का 7.2 फीसदी, यूके का 7.1 फीसदी और फ्रांस का 9.9 फीसदी बढ़ा है।
रुपये की कमजोरी और स्टॉक मार्केट की गिरावट ने कम की पूंजी
भारतीय रुपया इस वर्ष अब तक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले लगभग 1.5 फीसदी कमजोर हुआ है, जो एशिया में इंडोनेशियाई रुपी के बाद दूसरी सबसे खराब मुद्रा है। इसके अलावा घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 इस साल 2.6 फीसदी टूटे हैं तो बीएसई मिडकैप 12 फीसदी और स्मॉलकैप करीब 15 फीसदी नीचे आए हैं। इसके चलते भारत का मार्केट कैप गिरकर 3.99 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया जो 4 दिसंबर 2023 के बाद सबसे कम है और दिसंबर के मध्य में रिकॉर्ड 5.14 ट्रिलियन डॉलर के हाई से काफी नीचे है।
इस कारण भारतीय मार्केट पर आया दबाव
कंपनियों की सुस्त ग्रोथ, कमजोर इनकम और हाई मूल्यांकन के चलते विदेशी निवेशकों ने इस साल 1000 करोड़ डॉलर से अधिक की निकासी की, जिससे मार्केट पर दबाव बना। इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो टैरिफ वार शुरू किया है, उससे भी दबाव बना है। आईसीआईसीआई प्रू एएमसी के सीईओ एस नरेन और वैल्यूएशन एक्सपर्ट अश्वथ दामोदरन की टिप्पणियों ने भी मार्केट पर दबाव बनाया। आईएफए गैलेक्स कॉन्फ्रेंस में अश्वथ ने मार्केट के उतार-चढ़ान और लॉन्ग-टर्म में स्थिरता पर सवाल उठाते हुए निवेशकों को मिड और स्मॉल कैप फंड्स में एसआईपी से सावधान किया। अश्वथ दामोदरन ने यह भी कहा कि देश की आर्थिक वृद्धि तेज होने के बावजूद भारतीय शेयर दुनिया भर में सबसे महंगे बने हुए हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।