BTST/STBT Calls for Friday : आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर बाजार में दबाव रहा। बेंचमार्क इंडेक्सेस सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 542 प्वाइंट गिरा तो निफ्टी 158 प्वाइंट फिसलकर बंद हुआ। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली हावी रही। IT, FMCG, रियल्टी शेयरों में गिरावट रही। तेल-गैस, एनर्जी शेयरों पर दबाव नजर आया। PSU बैंक, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में गिरावट रही। निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में गिरावट नजर आई। निफ्टी बैंक के 12 में से 7 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल - Cipla
प्रकाश गाबा ने शुक्रवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए सिप्ला में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1488 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1500 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1482 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
मानस जायसवाल ने शुक्रवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए इंडियन बैंक में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 650 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 685 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 634 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।
Mirae Asset Sharekhan के सोमिल मेहता का BTST कॉल - Bank Of India
सोमिल मेहता ने शुक्रवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए बैंक ऑफ इंडिया में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 114.50 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 122 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 112 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का BTST कॉल - REC
शिल्पा राउत ने शुक्रवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए आरईसी में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इसमें 405 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 415 से 420 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 400 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Motilal Oswal के रुचित जैन का BTST कॉल - Ipca Labs
रुचित जैन ने शुक्रवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए इपका लैब्स में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1541 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1580 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1520 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)