Stock Market Holiday: 2026 में 15 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, NSE ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट, देखें

Stock Market Holiday: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने नए साल 2026 के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। अगले साल शेयर बाजार कुल 15 दिनों के लिए बंद रहेगा। ये छुट्टियां राष्ट्रीय पर्वों और देशभर में मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहारों पर रहेंगी। दिलचस्प बात यह है कि इन 15 में से 5 छुट्टियां शुक्रवार को पड़ रही हैं

अपडेटेड Dec 12, 2025 पर 9:31 PM
Story continues below Advertisement
Stock Market Holiday: अगले साल बजट के दिन एक विशेष ट्रेडिंग सेशन भी हो सकता है

Stock Market Holiday: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने नए साल 2026 के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। अगले साल शेयर बाजार कुल 15 दिनों के लिए बंद रहेगा। ये छुट्टियां राष्ट्रीय पर्वों और देशभर में मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहारों पर रहेंगी। दिलचस्प बात यह है कि इन 15 में से 5 छुट्टियां शुक्रवार को पड़ रही हैं, जिससे निवेशकों और ट्रेडर्स को लंबे वीकेंड का लाभ मिलेगा।

स्टॉक मार्केट की छुट्टियों का निवेशकों की ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी पर सीधा असर पड़ता है। इसलिए ऐसी घोषणाओं का सभी मार्केट पार्टिसिपेट्स को बेसब्री से इंतजार रहता है। NSE की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार जनवरी से दिसंबर 2026 तक बाजार तय तारीखों पर बंद रहेगा।

बजट के दिन भी खुला रहेगा बाजार?

इसके अलावा अगले साल बजट के दिन एक विशेष ट्रेडिंग सेशन भी हो सकता है। 1 फरवरी 2026, रविवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने की संभावना है। बजट दिवस पर पिछले कई सालों से यह परंपरा रही है कि बाजार उस दिन शनिवार-रविवार होने पर भी खुले रहते हैं, ताकि निवेशक और संस्थागत निवेशक बजट के ऐलानों पर तुरंत प्रतिक्रिया दे सकें। ऐसे में इस दिन बाजार खुलने की पूरी संभावना है।


किस महीने में कितने दिन बंद रहेगा बाजार?

NSE की ओर से जारी हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, नए साल के पहले महीने यानी जनवरी में शेयर मार्केट सिर्फ एक दिन 26 जनवरी को बंद रहेगा। इसके अलावा फरवरी में कोई ट्रेडिंग हॉलिडे नहीं है। वहीं मार्च, अप्रैल और मई में दो-दो दिन छुट्टियां रहेगी। जून में एक दिन शेयर बाजार बंद रहेगा। इसके बाद अगले दो महीने यानी जुलाई और अगस्त में कोई छुट्टी नहीं रहेगी।

शेयर मार्केट सितंबर में एक दिन बंद रहेगा। वहीं अक्टूबर और नवंबर में दो-दो दिन छुट्टियां रहेंगी। जबकि दिसंबर में सिर्फ एक दिन बाजार बंद रहेगा। नीचे दिए टेबल में छुट्टियों की पूरी लिस्ट देख सकते हैं-

तारीख दिन छुट्टी
1 26 जनवरी, 2026 सोमवार गणतंत्र दिवस
2 3 मार्च, 2026 मंगलवार होली
3 26 मार्च, 2026 गुरुवार श्री राम नवमी
4 31 मार्च, 2026 मंगलवार श्री महावीर जयंती
5 3 अप्रैल, 2026 शुक्रवार गुड फ्राइडे
6 14 अप्रैल, 2026 मंगलवार डॉ. बी.आर. अंबेडकर जयंती
7 1 मई, 2026 शुक्रवार महाराष्ट्र दिवस
8 28 मई, 2026 गुरुवार बकरी आईडी
9 26 जून, 2026 शुक्रवार मुहर्रम
10 14 सितंबर, 2026 सोमवार गणेश चतुर्थी
11 2 अक्टूबर, 2026 शुक्रवार महात्मा गांधी जयंती
12 20 अक्टूबर, 2026 मंगलवार दशहरा
13 10 नवंबर, 2026 मंगलवार दिवाली – बलिप्रतिपदा
14 24 नवंबर, 2026 मंगलवार प्रकाश गुरुपर्व श्री गुरु नानक देव
15 25 दिसंबर, 2026 शुक्रवार क्रिसमस

यह भी पढ़ें- Stocks in Focus: सरकारी डिफेंस कंपनी को मिला ₹776 करोड़ का ऑर्डर, शेयर 5 साल में 900% उछला

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।