IndiGo Block Deal: गंगवाल फैमिली इंडिगो में फिर बेचेगी 3.1% हिस्सेदारी, जानिए फ्लोर प्राइस समेत पूरी डिटेल

IndiGo Block Deal: इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन में गंगवाल फैमिली 3.1% हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेचने जा रही है। जानिए गंगवाल फैमिली इंडिगो में लगातार हिस्सेदारी क्यों बेच रही है और इस ब्लॉक डील में फ्लोर प्राइस क्या है।

अपडेटेड Aug 26, 2025 पर 10:12 PM
Story continues below Advertisement
इंडिगो के शेयर मंगलवार को 1.39% गिरकर 6,031.00 रुपये बंद हुए।

IndiGo Block Deal: दिग्गज एयरलाइन इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (InterGlobe Aviation Ltd) के को-फाउंडर राकेश गंगवाल और चिंकरपू फैमिली ट्रस्ट (Chinkerpoo Family Trust) ने कंपनी में अपनी 3.1% हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेचने का फैसला किया है। इसकी कुल कीमत लगभग ₹7,027 करोड़ है। इंडिगो मार्केट शेयर के हिसाब से देश की सबसे बड़ी एयरलाइन है।

फ्लोर प्राइस और बाकी शर्तें

इस डील में ₹5,808 प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर ऑफर किया गया है। यह मंगलवार को कंपनी के क्लोजिंग प्राइस से करीब 4% कम है। हिस्सेदारी बेचने वाले पक्ष ने डील में आगे किसी भी शेयर बिक्री पर 150 दिन का लॉक-अप पीरियड तय किया है। इसका मतलब है कि वे अगले 5 महीने तक अब अतिरिक्त हिस्सेदारी नहीं बेचेंगे।


गंगवाल का हिस्सेदारी घटाने का प्लान

गंगवाल और उनके परिवार ने फरवरी 2022 में इंटरग्लोब के बोर्ड से इस्तीफा देने के बाद धीरे-धीरे अपनी हिस्सेदारी घटाना शुरू किया। इसका मकसद पांच साल के भीतर कंपनी से बाहर निकलना है, जो गंगवाल और को-फाउंडर राहुल भाटिया के बीच गवर्नेंस को लेकर हुए विवाद के बाद तय किया गया। मई में भी उन्होंने 3.4% हिस्सेदारी बेची थी।

पिछले सालों में हिस्सेदारी बिक्री

2022 के बाद से राकेश गंगवाल और उनके परिवार ने इंटरग्लोब एविएशन में अपनी हिस्सेदारी बेचकर कुल ₹45,300 करोड़ से ज्यादा जुटाए हैं।

  • गंगवाल ने सितंबर 2022 में 2.74% हिस्सेदारी ₹2,005 करोड़ में बेची।
  • फरवरी 2023 में उनकी पत्नी शोभा गंगवाल ने 4% हिस्सेदारी ₹2,944 करोड़ में बेची।
  • गंगवाल ने अगस्त 2023 में फिर 2.9% हिस्सेदारी ₹2,800 करोड़ में बेची।
  • फिर अगस्त 2024 में फैमिली ट्रस्ट ने 5.2% हिस्सेदारी ₹9,549 करोड़ में बेची।

इस तरह धीरे-धीरे हिस्सेदारी बेचकर गंगवाल परिवार ने इंडिगो में अपनी हिस्सेदारी काफी कम कर ली है। नई ब्लॉक डील के बाद गंगवाल ग्रुप के पास इंटरग्लोब एविएशन में 4.78% हिस्सेदारी बची रहेगी, जिसकी मौजूदा कीमत करीब ₹11,169 करोड़ है।

इंडिगो के शेयरों का हाल

इंडिगो के शेयर मंगलवार को 1.39% गिरकर 6,031.00 रुपये बंद हुए। पिछले 1 महीने में स्टॉक 4.67% ऊपर गया है। बीते 6 में इंडिगो के शेयरों में 35.73% तेजी आई है। 1 साल में निवेशकों को 27.77% रिटर्न मिला है। इंडिगो का मार्केट कैप 2.32 लाख करोड़ रुपये है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।