Indigo Shares: इंडिगो एयरलाइंस की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों का भाव आज 27 मई को शुरुआती कारोबार में 3 प्रतिशत से अधिक गिर गया। यह गिरावट इस खबर के बाद आई है कि कंपनी के को-फाउंडर राकेश गंगवाल ने अपनी करीब 5.8 प्रतिशत हिस्सेदारी एक बड़े ब्लॉक डील में बेच दिया है। राकेश गंगवाल ने कंपनी के करीब 2.26 करोड़ शेयर बेचे हैं और इस डील की वैल्यू लगभग 11,928 करोड़ रुपये है। हमारे सहयोगी CNBC TV-18 ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, गंगवाल धीरे-धीरे इंटरग्लोबल एविएशन से निकलने की कोशिश कर रहे हैं और यह बिकवाली उसी रणनीति का हिस्सा है।
इस ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 5,260 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था, जो इसके पिछले बंद भाव की तुलना में लगभग 3 प्रतिशत की छूट को दिखाता है। इस सौदे को संभालने के लिए गोल्डमैन सैक्स, मोर्गन स्टेनली और जेपी मॉर्गन जैसे बड़े ग्लोबल इनवेस्टमेंट बैंकों को हायर किया गया था।
बता दें कि राकेश गंगवाल ने 2022 में इंटरग्लोब एविएशन के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था और उस समय उन्होंने यह साफ किया था कि वे चरणबद्ध तरीके से कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाएंगे। बोर्ड से हटने के बावजूद वे अब भी इंडिगो के सबसे बड़े शेयरधारकों में से एक हैं।
इंडिगो एयरलाइंस ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (31 मार्च 2025 को समाप्त) में 3,067.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। यह लगातार दूसरी तिमाही था, जब कंपनी मुनाफे में रही। मजबूत घरेलू ट्रैवल मांग ने कंपनी से मुनाफे को सपोर्ट मिला है। पिछली साल की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 1,894.8 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी का कुल रेवेन्यू मार्च तिमाही के दौरान 24 प्रतिशत बढ़कर 22,151.9 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 17,825.3 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि यह बाजार के 22,500 करोड़ रुपये के अनुमान से थोड़ी कम रही। वहीं, कंपनी का EBITDAR (इंटरेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन, एमॉर्टाइजेशन और रेंट से पहले की अर्निंग) बढ़कर 6,948.2 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 4,412.3 करोड़ रुपये था। मार्जिन भी बढ़कर 31.4 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 24.8 प्रतिशत था।
सुबह करीब 9:20 बजे बीएसई पर कंपनी के शेयर 5,294 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 2.4 प्रतिशत की गिरावट है। हालांकि इस साल की शुरुआत से अब तक इंडिगो के शेयरों में करीब 15 प्रतिशत की तेजी देखी गई है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।