Indraprastha Gas Q3 Result: सरकारी कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2022-23 की दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। कंपनी ने अपने निवेशकों को 150% डिविडेंड का देने की घोषणा की है। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 7 फरवरी तय किया है। इस लार्ज-कैप स्टॉक का मार्केट कैप 29,046.53 करोड़ रुपये है और कंपनी एनर्जी सेक्टर में काम करती है। कंपनी ने आज स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि "हम सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के बोर्ड ने आज हुई अपनी बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी के इक्विटी शेयरों पर 150% अंतरिम डिविडेंड यानी 3 रुपये प्रति शेयर (प्रत्येक 2 रुपये का फेस वैल्यू) घोषित किया है।
कैसे रहे कंपनी के तिमाही नतीजे
दिसंबर तिमाही में स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी का नेट रेवेन्यू 4,089.03 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 2,438.48 करोड़ रुपये था। यानी सालाना आधार पर इसमें 67.68% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने Q3FY22 में 2,055.20 करोड़ रुपये की तुलना में Q3FY23 में 3,755.66 करोड़ रुपये के कुल व्यय की जानकारी दी है। इंद्रप्रस्थ गैस ने Q3FY23 में 278.26 करोड़ का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि एक साल पहले की तिमाही में यह 308.52 करोड़ था। इसमें 9.80% की गिरावट आई है। कंपनी का अर्निंग पर शेयर दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में 3.98 रुपये रही, जबकि एक साल पहले की तिमाही में यह 4.41 रुपये दर्ज की गई थी।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के शेयरों में आज के कारोबार में गिरावट आई है। यह स्टॉक आज 2.40% की गिरावट के साथ 414 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ है। इस शेयर का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। पिछले 6 महीने में इसने 17 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल में इसमें महज 5 फीसदी की तेजी आई है।