Indraprastha Gas के शेयर एक दिन में 7% चढ़े, 275% डिविडेंड भुगतान की तैयारी, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

Indraprastha Gas के शेयर मंगलवार को बीएसई पर 6.81 फीसदी चढ़कर 422.75 रुपये के भाव पर बंद हुए, वहीं एनएसई पर इसके शेयर 7.02 फीसदी बढ़कर 423.60 रुपये के भाव पर बंद हुए

अपडेटेड Sep 27, 2022 पर 7:11 PM
Story continues below Advertisement
Indraprastha Gas के शेयर 15 सितंबर से ही एक्स-डिविडेंड के तौर पर कारोबार कर रहे हैं

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Ltd) के शेयर मंगलवार 27 अक्टूबर को करीब 7 फीसदी उछलकर बंद हुए। Indraprastha Gas Ltd (IGL) के आज शेयर फोकस में थे। कंपनी ने शेयरहोल्डरों की 23वीं सालाना जनरल मीटिंग (AGM) आयोजित की थी। इस दौरान उसने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2022 के लिए 275 फीसदी का अंतिम डिविडेंड जारी करने की मंजूरी मांगी।

बता दें कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के शेयर 15 सितंबर से ही एक्स-डिविडेंड के तौर पर कारोबार कर रहे हैं। इसका मतलब है जिन निवेशकों ने IGL 15 सितंबर से पहले खरीदे होंगे, उन्हें ही डिविडेंड मिलेगा। वहीं जो शेयरधारक इस तारीख के बाद कंपनी का शेयर खरीदेंगे, वे वित्त वर्ष 2022 के अंतिम डिविडेंड के लिए हकदार नहीं होंगे।

Indraprastha Gas Ltd (IGL) ने इससे पहले शेयर बाजार को भेजी एक सूचना में बताया था कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने वित्त वर्ष 2022 के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 275 फीसदी या 5.50 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड जारी करने की सिफारिश की है।


यह भी पढ़ें- कौन से सेक्टर्स और स्टॉक्स में आज दिखी सबसे ज्यादा बढ़त और गिरावट, जानें बाजार का पूरा एक्शन

Indraprastha Gas के शेयर मंगलवार को बीएसई पर 6.81 फीसदी चढ़कर 422.75 रुपये के भाव पर बंद हुए। वहीं एनएसई पर इसके शेयर 7.02 फीसदी बढ़कर 423.60 रुपये के भाव पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों में पिछले 6 महीने में 15.80% फीसदी की तेजी आई है। हालांकि पिछले साल में इसकी कीमत करीब 18.00 फीसदी घटी है।

स्टॉक पर क्या है एक्सपर्ट की राय?

ब्रोकरेज फर्म Emkay Global ने इंद्रप्रस्थ गैस के स्टॉक पर बाय रेटिंग दी है और इसके लिए 465 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। वहीं शेयरखान ने 27 अगस्त को जारी एक रिपोर्ट में स्टॉक को बाय रेटिंग देते हुए, इसे 480 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी थी।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 27, 2022 7:11 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।