कौन से सेक्टर्स और स्टॉक्स में आज दिखी सबसे ज्यादा बढ़त और गिरावट, जानें बाजार का पूरा एक्शन

मंगलवार के कारोबार में तेल-गैस, FMCG, IT शेयरों में बढ़त देखने को मिली। जबकि मिडकैप इंडेक्स 49 प्वाइंट चढ़कर 30,161 के स्तर पर बंद हुआ

अपडेटेड Sep 27, 2022 पर 6:45 PM
Story continues below Advertisement
Nifty में Cipla, Shree Cements, Tata Consumers और Power Grid के शेयरों सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली जबकि Hero Motocorp, Tata Steel, Adani Port और Titan के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट नजर आई

आज मंगलवार 27 सितंबर के दिन मार्केट के उतार-चढ़ाव के बीच बाजार की फ्लैट क्लोजिंग हुई। सेंसेक्स 38 प्वाइंट गिरकर 57,108 पर बंद हुआ। निफ्टी 9 प्वाइंट गिरकर 17,007 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 257 प्वाइंट गिरकर 38,359 पर बंद हुआ। आज तेल-गैस, FMCG, IT शेयरों में बढ़त देखने को मिली। जबकि कंज्यूमर गुड्स, मेटल, बैंकिंग शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

आज की उठापटक के बीच बाजार सपाट बंद हुआ। सेंसेक्स, निफ्टी लगातार 5वें दिन गिरावट पर बंद हुए। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग हुई। वहीं कंज्यूमर गुड्स, मेटल, बैंकिंग सेक्टर्स के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

आज ऑटो, रियल्टी, पावर शेयरों में दबाव चलते के इससे संबंधित सेक्टोरल इंडेक्स दबाव में नजर आये। वहीं तेल-गैस, FMCG, IT शेयरों में बढ़त देखने को मिली। आज के बाजार में मिडकैप इंडेक्स 49 प्वाइंट चढ़कर 30,161 के स्तर पर बंद हुआ।


Taking Stock: वोलैटिलिटी के बीच निफ्टी 17000 के ऊपर बंद होने में कामयाब, 28 सितंबर को कैसी रहेगी इसकी चाल

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी नजर आई है। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 27 शेयरों में तेजी देखने को मिली। जबकि निफ्टी बैंक के 12 में से 6 शेयरों ने तेजी के साथ कारोबार किया है। आज भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 4 पैसे मजबूत होकर 81.58 रुपये/$ पर बंद हुआ।

आज Nifty में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर्स में Cipla, Shree Cements, Tata Consumers और Power Grid जैसे शेयरों का समावेश रहा। वहीं Hero Motocorp, Tata Steel, Adani Port और Titan जैसे शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।

मनीकंट्रोल सर्वे : FY23 में 10% और टूट सकते हैं सेंसेक्स-निफ्टी, फंड मैनेजर्स ने जताई आशंका

Midcap स्टॉक्स की बात करें तो आज के बाजार में सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयर IGL, Gujrat Gas, Indian Hotel और Dr Lal Pathlab रहे। जबकि Varun Beverages, Emami, Bharat Forge और HAL जैसे शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी नजर आई।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 27, 2022 6:44 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।